युवाओं ने सेवा को बनाया धर्म, नव वर्ष की पार्टी के खर्चे से जरूरतमंदों को बाँटे कंबल ..
पहली जनवरी की रात बक्सर रेलवे स्टेशन, रामरेखा घाट, सदर अस्पताल व नाथ बाबा घाट पर ठंड पीड़ित जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. युवाओं ने बताया कि उनके द्वारा 70 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बाँटा गया.
- श्री राधे सेवा संस्थान नामक संस्था को किया स्थापित
- नव वर्ष के पहले दिन 70 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव वर्ष का स्वागत हर कोई अपने तरीके से करता है. अक्सर देखा जाता है कि नववर्ष को लेकर युवाओं में खासा उत्साह होता है. नव वर्ष की पार्टी भला किस युवा को अच्छी नहीं लगे? लेकिन जब युवा पार्टी के खर्चे को अनावश्यक समझकर उस खर्चे से गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करें तो सहसा ही मुंह से "वाह-वाह" निकल जाता है. ऐसे ही कुछ युवाओं ने 1 जनवरी को पार्टी के लिए इकट्ठा किए गए पैसे का सदुपयोग करते हुए जरूरतमंदों को कंबल बांटकर ठिठुरती सर्दी से राहत दिलाई.
युवाओं ने श्री राधे सेवा संस्थान नामक संस्था की स्थापना कर पहली जनवरी की रात बक्सर रेलवे स्टेशन, रामरेखा घाट, सदर अस्पताल व नाथ बाबा घाट पर ठंड पीड़ित जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. युवाओं ने बताया कि उनके द्वारा 70 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बाँटा गया. जिसमें संस्था संस्थापक तथा वर्तमान में कॉलेज के छात्र राजेश सिंह उनके युवा साथी अभिषेक पांडेय, कृष्णा राय, आकाश मिश्रा, अमित कुमार, केशव पांडेय, शुभम तिवारी, शुभम शर्मा व हिमांशु कुमार ने नए साल की पार्टी के लिए जमा अपने जेब खर्चे को इस तरह से खर्च किया.
संस्था संस्थापक राजेश सिंह का कहना है कि गरीबों की सेवा करना मानव धर्म है. उन्होंने कहा कि वे इस कार्य को आगे बढ़ाते रहेंगे तथा पूरी सर्दी इस तरह के कार्य किए जाते रहेंगे उन्होंने कहा कि अन्य लोगों के भी चाहिए कि वे आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की सेवा को अपना हाथ बढ़ाएं.
Post a Comment