Header Ads

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 8 व 9 जनवरी को आयोजित होगा नियोजन मेला ..

यह आयोजन आईटीआई मैदान के समीप अवस्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में किया जाएगा. जिसमें पांचवी पास से लेकर उच्चतर शैक्षणिक योग्यताधारी युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की पहल की जाएगी.

- जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र आयोजित करेगा कार्यक्रम.
- पांचवी से लेकर उच्चतर शैक्षणिक योग्यता धारी बेरोजगार हो सकते हैं लाभान्वित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से नियोजन मेला का आयोजन आगामी 8 एवं 9 जनवरी को किया जाएगा. यह आयोजन आईटीआई मैदान के समीप अवस्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में किया जाएगा. जिसमें पांचवी पास से लेकर उच्चतर शैक्षणिक योग्यताधारी युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की पहल की जाएगी. रोजगार के इच्छुक युवकों को अपना रिज्यूमे, पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स, नियोजनालय के निबंधन पत्र के अतिरिक्त सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लानी होगी. जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि देशभर से विभिन्न कंपनियों का आगमन इस मेले में होगा. उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मेले का हिस्सा बनने की अपील की.













No comments