Header Ads

वेतन की माँग को लेकर शिक्षकों ने तैयार की आमरण अनशन की रणनीति ..

बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष के.डी. सिंह ने 4 फरवरी से प्रारंभ होने वाला आमरण अनशन को सफल बनाने की अपील की

- नावानगर में आयोजित हुई सभा अनशन को सफल बनाने की अपील.

-सैकड़ों शिक्षक हुए बैठक में शामिल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के अक्टूबर व नवम्बर माह का वेतन भुगतान नही होने पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ नावानगर के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के अध्यक्षत बैठक आहूत की गई. संचालन मो. मुमताज अली ने की. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि नावानगर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर 19 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना के माध्यम से वेतन भुगतान करने की मांग की गई थी. फिर 22 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वेतन भुगतान की मांग की गई थी.  साथ ही कई बार संघ के पदाधिकारियो के नेतृत्व में बीइओ व डीईओ से मिल वेतन भुगतान की गुहार लगाई गई. लेकिन इन शिक्षको को आजतक आश्वाशन के शिव कुछ नही मिला. जिससे बाध्य होकर 4 फरवरी से डीईओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना का निर्णय लिया गया है. गुरुवार को शिक्षको ने बैठक कर अनिश्चित कालीन धरना को सफल बनाने पर उपस्थित शिक्षको से चर्चा कर रणनीति तय की गई. बैठक में मुख्य रूप रविन्द्र कुमार, देवेन्द्र यादव, हरेन्द्र कुमार, रागनी सिन्हा, जयंत यादव, टिंकू कुमार, विष्णुरंजन, रीता कुमारी, बिरेन्द्र यादव, अमावस पाल, रौशनदेव सिंह, चंद्रभान सिंह, मो. नाजिर, अरशद हुसैन, जमील अंसारी, इमरान अंसारी, सत्य प्रकाश पाठक सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे.













No comments