Header Ads

3 फरवरी को होगा उपन्यास संकलन त्रिवेणी का लोकार्पण ..

मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने बताया कि डॉक्टर अरुण मोहन भारवि के द्वारा तीन श्रेष्ठ भोजपुरी  उपन्यासों का साझा संकलन त्रिवेणी है

- आयोजन को लेकर हुई विस्तृत चर्चा.

- टीवी सीरियल के लेखक समेत कई लोग होंगे आयोजन में शामिल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी साहित्य मंडल की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष अनिल कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उपन्यास संकलन त्रिवेणी के 3 फरवरी को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए आयोजन की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गई. मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने बताया कि डॉक्टर अरुण मोहन भारवि के द्वारा तीन श्रेष्ठ भोजपुरी  उपन्यासों का साझा संकलन त्रिवेणी है. उन्होंने बताया कि जनवादी उपन्यास "करेजा के कांट" के साथ ही भोजपुरी के प्रथम पौराणिक उपन्यास "परशुराम" और यथार्थवादी उपन्यास डहकत पुरवईया के तीन अलग-अलग साहित्यिक जल प्रवाह का संगम स्थल त्रिवेणी की विशेषता है. उन्होंने बताया कि करेटा के कांट वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भोजपुरी कार्यक्रम में भी शामिल है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीज वक्तव्य जितेंद्र कुमार का होगा. जबकि, मुख्य वक्ता के रूप में देवों के देव महादेव टीवी सीरियल के लेखक निलय उपाध्याय, डॉ विष्णु दत्त तिवारी सहित कई सुधी जन शामिल होंगे. लोकार्पण कार्यक्रम आगामी 3 फरवरी को स्थानीय श्री चंद्र मंदिर पर अपराह्न 11:30 बजे से अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न होगा.

बैठक में अरुण मोहन भारवि, अमरेंद्र दुबे, मन्नू प्रसाद, रामाकांत तिवारी, गणेश प्रसाद, अनिल चौबे, कामरान खान, राजेश महाराज, कमलेश पाठक, दिनेश राम उपस्थित रहे.













No comments