Header Ads

जातीय एकजुटता के लिए भंगी समाज ने की बैठक..

सरकार के समक्ष दावा पेश करने के लिए एवं सरकार के विरोधी नीतियों के खिलाफ कमर कसने का कार्य करने का संकल्प लिया

- कहा, अपनी पहचान के लिए जगह-जगह बैठक कर समाज के लोगों को करेंगे जागरूक.

- सरकार की नीतियों के खिलाफ कमर कसने का लिया संकल्प.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भंगी समाज भी करेगी अपनी जाति के आरक्षण का दावा. बक्सर जिले के भंगी समाज भी अपनी जाति के पहचान बनाने के लिए जगह जगह पर बैठक कर अपने समाज के लोगों को जागरुक करने का काम करने लगी है. इस समाज के लोग एकजुट होकर अपने पहचान एवं हक के लिए सरकार के समक्ष दावा पेश करने के लिए कमर कसने की तैयारी में लगी है. बैठक के माध्यम से पूर्ण रूप से संगठित होकर या मेहतर जाति अपनी विकास एवं पहचान के लिए पूर्ण रूप से तैयार है.

 इस बैठक की अध्यक्षता  विजय कुमार रावत ने की उन्होंने कहा कि भंगी समाज को आगे बढ़ाने के लिए जिस तरह से हमें योगदान देना पड़े मैं देने के लिए तैयार हूं. इस बैठक में हिमांशु शेखर ने भी अपना मंतव्य दिया कि इस समाज में आर्थिक के साथ-साथ राजनीतिक सोच की भी आवश्यकता है.

 इस बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित लोग मौजूद रहे हैं. जिसमें अनिल कुमार रावत, अशोक रावत, उत्तम रावत, रविंद्र रावत, सुरेश रावत, राजीव कुमार रावत, राजू कुमार पूर्व वार्ड पार्षद, गुड्डू रावत, श्याम जी रावत, विजय रावत समेत अन्य लोग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

 समाज के लोग एकजुट होकर अपने पहचान एवं हक के लिए सरकार के समक्ष दावा पेश करने के लिए कमर कसने की तैयारी में लगी है. जाति के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर आरक्षण की मांग करने एवं सरकार के विरोधी नीतियों के खिलाफ कमर कसने का कार्य करने का संकल्प लिया.













No comments