Header Ads

इंडियन आयल कारपोरेशन के पाइप लाइन में छेद कर चोरी का प्रयास, दर्ज कराई गई प्राथमिकी ..

तुरंत ही जानकारी हो जाने के कारण चोरी का प्रयास विफल कर दिया गया, लेकिन इस घटना के दौरान सैकड़ों लीटर तेल बह कर बर्बाद हो गया

- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव का है मामला

- मामला दर्ज होने के साथ ही छानबीन में जुटी पुलिस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अज्ञात चोरों द्वारा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव के समीप एक बार फिर इंडियन आयल रिफाइनरी की बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को काटकर तेल चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि, तुरंत ही जानकारी हो जाने के कारण चोरी का प्रयास विफल कर दिया गया, लेकिन इस घटना के दौरान सैकड़ों लीटर तेल बह कर बर्बाद हो गया. मामले को लेकर इंडियन आयल कारपोरेशन के कनीय अभियंता द्वारा ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर रेलवे लाइन के किनारे से बरौनी से कानपुर तक जाने वाली पाइपलाइन में चोरी करने की नीयत से चोरों ने 3 फीट गड्ढा खोदकर रिफाइनरी के पाइप लाइन में छेद कर दिया और बकायदा उसमें एक बल्ब लगा दिया. इसी पाइप के जरिए चोर लाखों लीटर तेल चोरी करने की योजना बना चुके थे.  इस प्रयास में पाइप लाइन से जा रहा लगभग 500 लीटर तेल गड्ढे में बहकर बेकार भी हो गया. इसी बीच कंपनी के गार्ड को  सारे घटनाक्रम की भनक लग गई उसने तत्काल घटना की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर पाइप लाइन को दुरुस्त किया. हालांकि, पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों ने चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 


अधिकारियों ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी. जिस पर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल भी की. मामले में सहायक अभियंता अनुराग कुमार द्वारा ब्रह्मपुर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.  मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के पश्चात अज्ञात चोरों की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है.

बता दें कि पाइपलाइन से तेल चोरी करने का यह कोई पहला प्रयास नहीं है. इसके पूर्व भी जिले के विभिन्न स्थानों से चार बार पाइपलाइन से चोरी की बात सामने आई है.













No comments