Header Ads

स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता - अश्विनी चौबे

उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है. शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों से यह शिक्षा मिलती है. राष्ट्र सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है. राष्ट्र सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है. 

- किला मैदान में वर्तमान परिवेश में स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी की भूमिका पर सभा का आयोजन.
- कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है कि हमें आजादी मिली.इनके त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इनके परिवारों उत्तराधिकारी ओ का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है. स्वतंत्रता सेनानी परिवार के उत्तराधिकारियों के लिए हर मदद को मैं 24 घंटे सातों दिन तैयार हूं. समाज को आगे बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका है. 
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे रविवार को किला मैदान में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी गण द्वारा आयोजित वर्तमान परिवेश में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों की भूमिका पर आयोजित विचार गोष्ठी स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है. शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों से यह शिक्षा मिलती है. राष्ट्र सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है. राष्ट्र सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कुमार इंद्रदेव ने की. 

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों में प्रमुख रुप से रामाधार तिवारी, सामर्थी  देवी, राधेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उत्तराधिकारी डॉ रामानुज पांडे बशीर अंसारी, संतोष कुमार गुप्ता, शिव वचन सिंह, विनोद कुमार, सहदेव राम, रजनीकांत, वीणा देवी, ओम प्रकाश वर्मा, आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया.















No comments