Header Ads

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए फिल्मों का लिया जाएगा सहारा ..

 पूरे जिले में इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया है. डीएम ने उन्हें नियमित रूप से कार्यक्रम के संचालन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. 

- प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ को रवाना.
- विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर लोगों को किया जाएगा जागरूक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अब सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी फिल्मों के माध्यम से लोगों को दी जाएगी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश के आलोक में रविवार को जिले में इसकी शुरुआत कर दी गई. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने सदर प्रखंड के लिए इस रथ को रवाना किया. 

उधर, पूरे जिले में इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया है. डीएम ने उन्हें नियमित रूप से कार्यक्रम के संचालन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारी को रथदल एवं कला जत्था टीम की सुरक्षा के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वांछित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्धारित कार्यक्रम के पूर्व अपने प्रखंड के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक दर्शकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का फरमान जारी किया है. जिले में रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए महाबौद्ध जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केन्द्र पटना तथा कला जत्था टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के द्वारा दहेज प्रथा, बाल विवाह तथा नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र को दी गई है. इसके तहत प्रति पंचायत में तीन स्थानों पर इसका प्रदर्शन करना है एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाना है. 

मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि इसके तहत पहले दिन सदर प्रखंड के अहिरौली, अर्जुनपुर एवं डुमरांव के लाखनडिहरा में योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं नशा के खिलाफ संदेश दिया गया.













No comments