Header Ads

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचेगे विधायक..

उन्होंने कहा कि किसान आज बेबस, लाचार तथा युवा बेरोजगार हैं, मजदूर पलायन कर रहे हैं. नहरों की साफ-सफाई एवं नलकूपों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. यूरिया के लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.

- किसान चौपाल में सुना किसानों का दर्द.
- कहा अनुरोध के बावजूद केवल 3 प्रखंडों को किया गया सूखाग्रस्त घोषित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय बाजार के जलालपुर में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना गया. चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बीरेन्द्र राम तथा संचालन फैयाज खां ने किया. चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि मैंने विधानसभा में जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने का सवाल उठाया था. जबकि, मात्र तीन प्रखण्डों को ही सूखाग्रस्त घोषित किया गया. पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान आज बेबस, लाचार तथा युवा बेरोजगार हैं, मजदूर पलायन कर रहे हैं. नहरों की साफ-सफाई एवं नलकूपों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. यूरिया के लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. सभी किसानों की फसल कट चुकी है, लेकिन अभी तक धान क्रय केंद्र नहीं खोले गए. जबकि, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों की आय को दुगुनी करने का वादा करते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बारह सूत्री मांग पत्र से किसानों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले के जिन किसानों की खेत भूमि कटाव के कारण गंगा में समा गई है. उसकी भरपाई के लिए मुआवजा तथा एनएच के लिए भूमि अधिग्रहण में जिन किसानों की भूमि ली गई है। उन्हें उचित कीमत दी जाए. इस मौके पर कांग्रेस के कामेश्वर पाण्डेय, हारून खां, उमाशंकर पाण्डेय, सलीम आलम, समहुता पंचायत के पूर्व मुखिया नौशाद अली, विभोर कुमार दिवेद्धी, लाल साहेब पाण्डेय, शशि पाण्डेय सहित सैकडों लोग उपस्थित थे.















No comments