Header Ads

मस्जिद की जमीन का अतिक्रमण, लोक शिकायत निवारण में पहुँचे ग्रामीण ..

सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में अतिक्रमणकारियों ने मस्जिद की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. मामले को लेकर ग्रामवासियों ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष सामूहिक आवेदन देकर मस्जिद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है

- सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँव का है मामला.

- मस्जिद की पांच डिसमिल जमीन का अतिक्रमणकारी ने किया है अतिक्रमण.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज के परिवेश में  लोभ ने इंसान को इस प्रकार अपने चंगुल में ले लिया है कि वह ऊपर वाले को भी नहीं बख्श रहा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में अतिक्रमणकारियों ने मस्जिद की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. मामले को लेकर ग्रामवासियों ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष सामूहिक आवेदन देकर मस्जिद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है. 

मामले में बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने सबसे पहले तो मस्जिद के समीप एक गुमटी लगाई थी, धीरे धीरे उसने 5 डिसमिल जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. यही नहीं मस्जिद के पास विधायक के पहल पर सरकारी चापाकल लगाया गया था, अतिक्रमणकारी ने उक्त चापानल को भी अपने कब्जे में ले लिया है. 

उधर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अपने आवेदन प्राप्त होने के पश्चात 4 फरवरी को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई है. उक्त तिथि को ग्रामीणों तथा आरोपित पक्ष की बात सुनी जाएगी.




No comments