Header Ads

मोइनुल हक फुटबॉल चैंपियनशिप: चंपारण ने सहरसा तथा पूर्णिया की टीम ने अरवल को हराया ..

मैच का उद्घाटन मंझवारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रोहित तथा एकौना पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक राय ने  संयुक्त रूप से ने फीता काटकर किया

- 4-1 के भारी अंतर से दी शिकस्त.

-  सिमरी के खेल मैदान में आयोजित है फुटबॉल चैंपियनशिप.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान सिमरी में फुटबॉल टूर्नामेंट के महाकुंभ 69 वीं एस एम मोइनुल हक कप का आयोजन आर्यावर्त स्पोर्टिंग क्लब सिमरी के सौजन्य से किया गया. गुरुवार को खेले गए मैच का उद्घाटन मंझवारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रोहित तथा एकौना पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक राय ने  संयुक्त रूप से ने फीता काटकर किया. इस दौरान मैच का संचालन शिक्षक सुमन सहाय  ने किया. बृहस्पतिवार के दिन हुई  इस फुटबॉल टूर्नामेंट के रोचक मैच में रेफरी की भूमिका  आदित्य कुमार तथा दूसरे रेफरी सी प्रकाश यादव ने निभाई. 

राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच दिन के 12:00 बजे से 2:00 बजे तक पश्चिमी चंपारण बनाम सहरसा के खिलाड़ियों के द्वारा दमखम के साथ खेला गया . जिसमें  पश्चिमी चंपारण की  टीम ने  0--1 से  सहरसा को  पराजित कर दिया. वहीं 2:00 बजे से पूर्णिया बनाम अरवल के बीच रोमांचक मैच का प्रदर्शन दोनों पक्ष के खिलाड़ियों द्वारा  किया गया, जिसमें पूर्णिया की टीम ने 4 -1 से अरवल को पराजित कर जीत हासिल की. 

फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के दौरान विभिन्न फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा रोचक प्रदर्शन किया गया. खेल में बक्सर फुटबॉल संघ के उप सचिव सह हेड रेफरी संतोष कुमार पांडेय ने पक्ष विपक्ष के खिलाड़ियों का सहयोग किया  . बता दें कि इस फुटबॉल चैंपियनशिप में राज्य भर की 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट













No comments