Header Ads

घोटालेबाज मुखिया करा रहे हैं सरकारी काम, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल ..

पहले सोलिंग करनी थी तत्पश्चात ढलाई की जानी थी. लेकिन इस कार्य में संवेदक द्वारा बिना सोलिंग के ढलाई कर दी गई तथा सोलिंग के नाम पर हज़ारों रुपये की निकासी भी कर ली गई. इसमें मुखिया  के मिलीभगत  के स्पष्ट संकेत मिले थे.


प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्र को दिखाते इम्तियाज

- सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत से जुड़ा हुआ है मामला.
- फरार होने के बावजूद मुखिया जी करा रहे हैं विकास कार्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता की बात सामने आई है. जिसमें  स्थानीय  निवासी द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की गई. तत्पश्चात प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में अनियमितता की जांच तो अब तक नहीं हो सकी लेकिन 14 वें वित्त आयोग कि निधि से कराए गए एक कार्य में अनियमितता की बात आने पर जिलाधिकारी द्वारा मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा ग्रामीण विकास विभाग पटना को भेजी गई है. बावजूद इसके मुखिया धड़ल्ले से पंचायत में विभिन्न कार्यों को करा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक यह बात सामने आयी है कि एक ही स्थान पर दो बार मनरेगा तथा 14 वां वित्त आयोग के नाम से निकासी भी कर ली गई है.  मामले में मिली जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव में स्थानीय निवासी केदार यादव के घर मुख्य सड़क तक ईट सोलिंग करने के पश्चात पीसीसी का कार्य किया जाना था. यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत किया जा रहा था. इस कार्य में पहले सोलिंग करनी थी तत्पश्चात ढलाई की जानी थी. लेकिन इस कार्य में संवेदक द्वारा बिना सोलिंग के ढलाई कर दी गई तथा सोलिंग के नाम पर हज़ारों रुपये की निकासी भी कर ली गई. इसमें मुखिया  के मिलीभगत  के स्पष्ट संकेत मिले थे. यही नहीं इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं में भी अनियमितता की बात सामने आई है.

स्थानीय निवासी तथा आरटीआई कार्यकर्ता इम्तियाज अंसारी के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर  मनरेगा में  की गई इस लूट की जानकारी दी तथा जांच की मांग की. प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में भी अभी जांच नहीं कराई जा सकी. इसी बीच इसी बीच किसी अन्य योजना में किए गए कार्य में भारी अनियमितता की बात सामने आई. जिसके पश्चात मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा करते हुए मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई. सूत्रों की मानें तो कि पदच्युत करने की अनुशंसा कर 17 दिसंबर को ग्रामीण विकास विभाग, पटना में जिलाधिकारी द्वारा पत्राचार किया जा चुका है. उधर मुखिया के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई होने के बाद मुखिया फरार बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फरारी की अवस्था में ही मुखिया पंचायत के महादलित बस्ती में चल रहे विभिन्न कार्यों को संपादित करा रहे हैं.

ऐसे में मामले में स्थानीय स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. मामले में स्थानीय निवासी इम्तियाज अंसारी एक बार फिर जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है.














No comments