Header Ads

सिमरी में शिक्षक संघ ने तैयार की रणनीति ..

प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया. सीआरसी स्तर पर कमिटी गठन करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया

- पदाधिकारियों ने संघ द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने का लिया संकल्प.

-  सीआरसी स्तर पर कमेटी गठन करने का सर्वसम्मति से हुआ निर्णय.

  
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रासबिहारी यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. संचालन  शिक्षक बिजय शंकर यादव ने की. बैठक में संघ की मजबूती के लिए रणनीति तैयार की गई. उपस्थित सक्रिय शिक्षकों एवं संघीय पदाधिकारियो ने संघ द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निभाने की संकल्प ली. प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया. सीआरसी स्तर पर कमिटी गठन करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर संघ के जिला अध्यक्ष के डी सिंह उपस्थित थे. शिक्षकों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जीवन की अंतिम सांस तक शिक्षक हित के लिए संघर्ष और आंदोलन करते रहूँगा. शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए संघ सदैव तत्पर है. प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन हर हाल में मिलेगा. संघ में ईमानदारी से दायित्व को निर्वहन करने वाले शिक्षकों को सम्मनित किया जायेगा. बैठक में संतोष सिंह,उपाध्यक्ष, नीरज सिंह सचिव शैलेश सिंह कोषाध्यक्ष, मो,इमरान,अवधेश यादव,रघुराज मिश्रा, सुरेन्दर यादव,पीर मोहम्मद,मीडिया प्रभारी सोहराब , वीरेंद्र यादव,सहित सैकड़ो शिक्षक शामिल थे.













No comments