Header Ads

स्वर्गीय बृजेश कुमार उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट में बारे ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा ..

मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए बारे की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में देवल की टीम 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी.

- रोचक मुकाबले में देवल को किया पराजित.
- उत्साहपूर्ण माहौल में हज़ारों ग्रामीणों ने उठाया मैच का लुत्फ. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मँझरिया में आयोजित स्वर्गीय बृजेश कुमार उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के देवल की टीम ने बारे की टीम को हराकर 78 रनों से विजय प्राप्त की. फाइनल मैच के फैसले के साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. 

मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए बारे की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में देवल की टीम 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच बारे के खिलाड़ी अंकित राय को घोषित किया गया तथा मैन ऑफ द सीरीज देवल के मंजीत सिंह घोषित किए गए.

इसके पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में व्यवसायी प्रदीप राय ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सभी आए हुए खिलाड़ियों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वर्गीय बृजेश कुमार उपाध्याय ने रेलवे के लिए रणजी खिलाड़ी के रूप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर बक्सर का नाम रोशन किया था. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बक्सर के खिलाड़ी वैसे ही जिले तथा अपने देश का नाम रोशन करेंगे.

टूर्नामेंट में उपस्थित लोगों में रामजी बाबा, कृष्णानंद सिंह, बबन सिंह, मिथिलेश सिंह, शेषनाथ चौबे प्रतिभा सिंह, हवलदार सिंह, अखिलेश उपाध्याय, मुन्ना उपाध्याय, राजा, कमल, बंधन, राणा प्रताप तथा अमित मिश्रा मौजूद रहे. वहीं आयोजन कर्ता के रूप में हवलदार सिंह, भीम सिंह तथा रतन सिंह ने मैच के बेहतर आयोजन में अपना योगदान दिया. मैच के दौरान आसपास के विभिन्न गांव से पहुंचे हजारों दर्शकों ने बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में मैच का आनंद उठाया.
















No comments