Header Ads

डीएलएड प्रशिक्षण सत्र के समापन पर विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुआ विदाई सह सम्मान समारोह ..

प्राथमिक शिक्षक संघ  गोप गुट के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो समाज और देश को बदल सकता है 

- प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
- प्रशिक्षकों ने दिए आशीर्वचन बेहतर कार्य करने का दिलाया संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनआईओएस की ओर से चलाए जा रहे डीएलएड द्वितीय वर्ष के 12 दिवसीय डब्लूबीए प्रशिक्षण रविवार को पूरे जिले में समाप्त हो गया. जिले के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर समापन समारोह भी आयोजित किए गए, जिसमें सरकारी, गैर सरकारी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इसके साथ ही प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों में काफी राहत देखने को मिली. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान के अंतर्गत 2 वर्षीय डी एल एड कोर्स के तहत कार्यशाला आधारित गतिविधियां के समापन के मौके पर  रविवार को कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में "समाज  के विकास में शिक्षा का महत्व" विषय बिंदु पर विचार गोष्ठी सह  शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता पंकज कुमार  कमल ने किया . 

कार्यक्रम का आरंभ शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ आरंभ किया गया. अतिथियों के सम्मान में शिक्षिका रेखा कुमारी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. गोष्ठी में प्रकाश डालते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ  गोप गुट के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो समाज और देश को बदल सकता है .इसलिए शिक्षा को बढ़ाना बहुत जरूरी है. अब विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने की जरूरत नही है बल्कि बच्चों को सीखने का परिवेश बनाने की जरूरत है. 


मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित नियोजित शिक्षक संघ के जिला संयोजक धनंजय मिश्रा ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही हो सकता है जो बच्चों के गुण भाव को देखकर उसके अंदर की प्रतिभा को उजागर करें. जिससे वह अपनी प्रतिभा के बल पर देश और समाज को बदलने की ताकत रखता हो. इसके बाद इस केंद्र के समन्वयक अरविंद सिंह, उपेन्द्र चौधरी, रामसकल सिंह, हरे राम सिंह ,अवधेश विश्वकर्मा ,अनिल कुमार सिंह, सरोज कुमारी को प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षकों के द्वारा घर-घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना संकल्प गीत के साथ समापन किया. अपने अनुभव को साझा करते हुए भावुक शब्दों में कहा की बच्चों को निखारने में प्रशिक्षक शिक्षकों का बहुत ही अच्छा योगदान रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंतोष कुमार, नंदन कुमार ,अमित कुमार दुबे, जोगेंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा.

इटाढ़ी प्रखंड के कैथना उच्च विद्यालय में आयोजित सम्मान शब्द विदाई समारोह में प्रशिक्षु डी एल एड अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षक शिक्षकों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षक मोहम्मद पप्पू द्वारा "जब-जब करेली सोन चिरैया" शीर्षक निर्गुण गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार मौर्य बासुकीनाथ झा ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभवों को प्रशिक्षुओं के साथ साझा किया तथा आने वाले भविष्य में बेहतर पठन-पाठन प्रदान कर भारत के भविष्य के निर्माण का संकल्प दिलाया.

दूसरी तरफ इटाढ़ी उच्च विद्यालय में बने डीएलएड प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षकों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान किया गया. मौके पर प्रख्यात गज़लगो कुमार नयन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस दौरान प्रशिक्षु राकेश कुमार निराला ने कार्यक्रम का बेहतर संयोजन तथा संचालन किया.

उधर, बक्सर नगर के स्थानीय नई बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में डब्लूबीए समापन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन को-ऑर्डिनेटर अजय कुमार सिंह और प्राचार्या ललिता जीउत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं मंच संचालन अमर प्रसाद बरुआ, निहारिका ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में साधन सेवी सौरभ कुमार गोपाल जी राय,सुरेंद्र कुमार रवि रंजन,रविंद्र रावत,सुमिता पांडेय,अशोक मिश्र एवं अनिल कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि 12 दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों ने काफी कुछ अनुभव प्राप्त किया,जो अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को संवारने में काफी मदद करेगा.

 श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श होते है. इसलिए एक शिक्षक होने के नाते हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन किसी भी कीमत पर करना चाहिए. इस दौरान कई शिक्षकों ने गीत, कविता, वंदना प्रस्तुत किये. धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु ने दिया. मौके पर मनोज कुमार चौरसिया,मुकेश कुमार,मोहम्मद परवेज, शाहरुख़, अभिजीत, पीयूष, विनीत मोदनवाल, निशांत कुमार, मंजर आलम, अभय कुमार, विनय कुमार, सुनीता कुमारी, अमिता, पूजा, संध्या, विद्या भारती, निकिता, शेफाली केसरी, दिव्या अग्निहोत्री समेत कई प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे.











No comments