Header Ads

मृत ट्रैकमैन के परिजनों से मिले एडीआरएम ..

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारा एक एक साथी हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है. यूनियन जल्द जल्द उमेश कुमार को मिलनेवाली पूरी राशि उसके परिवार को दिलवाने के काम करेगी

- घटना की सूचना पर पहुंचे थे एडीआरएम.

- कर्मचारी यूनियन ने भी दिलाया हर संभव कारवाई का भरोसा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के डुमरांव में कार्य के दौरान ट्रेन की चपेट में आए ट्रैकमैन उमेश कुमार की दुखद मृत्यु के पश्चात मृतक के शरीर को बक्सर लाया गया. जीआरपी कार्यालय में कागजी कारवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद रेलकर्मियों के द्वारा शव को सम्मान के साथ कॉफिन में रखकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

     इस दौरान दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रबिश कुमार बक्सर पहुंचे तथा मृत ट्रैकमैन को रेलवे के तरफ से श्रंद्धांजली दी. साथ ही उन्होंने आश्रित परिजनों को मुआवजा तथा एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी देने की बात कही.  मौके पर सभी रेलकर्मी तथा रेलवे यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
    मौके पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारा एक एक साथी हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है. यूनियन जल्द जल्द उमेश कुमार को मिलनेवाली पूरी राशि उसके परिवार को दिलवाने के काम करेगी. फिर उमेश कुमार के आश्रित को नॉकरी भी दिलवाने के लिए पूरी तत्परता के साथ आगे रहेगी.











1 comment: