Header Ads

रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ कैमूर एकादश फाइनल में ..

जवाबी पारी खेलते हुए कैमूर एकादश की टीम ने 29.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया

- रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से विजयी रहा कैमूर.

- फैज एकादश व गाजियाबाद की टीम के बीच सोमवार को क्वार्टर फाइनल का होगा मुकाबला


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: 13 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल मे कैमूर एकादश ने मुजफ्फरपुर से उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में 2 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. आज मैच में अतिथियों मे जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, रामानंद मिश्रा, आदि मौजूद थे. 

टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेना कैमूर की टीम के लिए सफल रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने 32.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए. जिसमें सनी वर्मा ने 32, चिरंजीवी ने 25, सौरभ कुमार ने 23, दीपक राज ने 21 रनों का योगदान दिया. जबकि अतिरिक्त के रूप में 29 रन बने. कैमूर की तरफ से दिलीप पटेल ने 3 विशाल दास एवं विकास पटेल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया. 

जवाबी पारी खेलते हुए कैमूर एकादश की टीम ने 29.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया. जिसमें गुपील एवं रणजी खिलाड़ी विवेक मोहन ने 31-31 अलीजान आलम ने 20 तथा रजत पटेल ने 18 रनों का योगदान किया. अतिरिक्त के रूप में 27 रन बने.मुजफ्फरपुर की तरफ से सन्नी वर्मा ने 3, पप्पू एवं सुमन ने 22 तथा महेश ने 1 विकेट प्राप्त किया. 

मैच के दौरान अंपायर के रूप में सूफी खान तथा निरंजन कुमार थे. जबकि स्कोरर उत्सव कुमार तथा कमेंटेटर के रूप में इमरान फरीदी अंशु उपाध्याय जितेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे. आयोजन समिति के सभी सक्रिय कार्यकर्ता मैच के दौरान मौजूद थे. सोमवार को दूसरे पूल का पहला क्वार्टर फाइनल फैज एकादश बक्सर तथा गाजियाबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा.











1 comment: