Header Ads

नियोजन मेले में 288 बेरोजगार युवाओं को मौके पर मिला रोजगार, 407 का इंटरव्यू के लिए चयन ..

दो दिवसीय नियोजन मेला को लेकर संबंधित विभाग द्वारा कोई विशेष प्रचार-प्रसार पूर्व में नहीं किया गया था, जिसका असर मेले में उमड़ने वाली भीड़ की कमी के तौर पर साफ देखा गया

- प्रचार प्रसार की कमी के कारण मेले में जुटी कम भीड़.

- लाभुकों को वितरित किए गए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह-व्यवसाय मार्गदर्शन मेले का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता बीएन सिंह शामिल हुए. इस दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से संचालित कुशल युवा प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चयनित लाभुकों को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया.

मुख्य अतिथि ने उपस्थित युवाओं को बेहतर जीवन एवं बेहतर समाज के निर्माण हेतु मार्गदर्शन करने हेतु निष्ठा के साथ परिश्रम करने की सलाह दी. अपर समाहर्ता में खुले में शौच मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की। सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

288 बेरोजगार युवाओं को मौके पर मिला रोजगार, 407 को इंटरव्यू के लिए चयन:

नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि दो दिवसीय नियोजन मेला में कुल 15 निजी नियोजक तथा 10 सरकारी विभाग तथा कौशल विकास संस्थान शामिल हुए.
निजी नियोजक कंपनियों द्वारा कुल 695 आवेदन प्राप्त किए गए हैं जिनमें से कुल 288 अभ्यर्थियों का स्थल पर ही चयन किया गया जबकि शेष बचे कुल 407 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद चयन प्रक्रिया पूरी की जाने की बात नियोजक कंपनियों द्वारा कही गई. विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार, कौशल विकास एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु कुल 1330 अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन तथा जानकारी उपलब्ध कराई गई.

उन्होंने बताया कि मेले में शामिल कंपनियों में आरएसपीएल, पटना ने 43 अभ्यर्थियों का चयन किया वहीं बीकेसी ग्रुप, चेन्नई द्वारा 3 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. फिनो पेमेंट बैंक पटना के द्वारा 8 बायोडाटा जमा कराए गए जिनको इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, वहीं सैम सिक्योरिटी द्वारा 65 लोगों का नियोजन किया गया. सिटी लाइफ रिटेल के द्वारा सात लोगों का नियोजन किया गया जबकि, 39 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। जय किशन हॉर्टिकल्चर पटना के द्वारा 14 लोगों को तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जबकि, 165 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 86 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है वहीं, शिवशक्ति बायोटेक पटना के द्वारा 28 लोगों का चयन किया गया है. एसआईएस सिक्योरिटीज के द्वारा लगाए गए स्टाल में कुल 40 लोगों का चयन किया गया। वहीं गिन्नी फिलामेंट्स द्वारा 47 लोगों का चयन किया गया है. आईसीआईसीआई अकैडमी फ़ॉर स्किल्स के द्वारा 68 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, वहीं सीटीईडी अमेठी के द्वारा प्राप्त 49 बायोडाटा में से एक 11 का चयन किया गया है जबकि, जी फ़ॉर एस सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 7 लोगों का चयन किया गया.

मेले में पहुंचे 1330 लोगों को किया गया जागरूक:

नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि मुद्रा योजना के 98 आवेदकों को मार्गदर्शन दिया गया. वहीं नशा मुक्ति अभियान के तहत 94 लोगों को जागरुक किया गया. दूसरी तरफ श्रम अधीक्षक कार्यालय के द्वारा लगाए गए स्टॉल में निर्माण श्रमिकों का निबंधन एवं उनके कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी तकरीबन 200 लोगों को दी गई. वहीं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा 100 लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए लोगों 200 लोगों को, जिला उद्योग केंद्र के "बनो उद्यमी अभियान" के तहत 130, नव ज्योति ग्लोबल के द्वारा 15 समेत कुल 1330 लोगों को जागरूक किया गया.

प्रचार प्रसार की कमी का दिखा असर:

दो दिवसीय नियोजन मेला को लेकर संबंधित विभाग द्वारा कोई विशेष प्रचार-प्रसार पूर्व में नहीं किया गया था, जिसका असर मेले में उमड़ने वाली भीड़ की कमी के तौर पर साफ देखा गया. दूसरे दिन मेले में पहुंचे युवाओं ने बताया कि विभिन्न समाचार माध्यमों द्वारा मिली जानकारी के पश्चात वह मेले में पहुंच पाए हैं. पूर्व में उन्हें मेले की जानकारी नहीं थी.

मेले के दौरान जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे.कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन श्रम अधीक्षक के द्वारा किया गया.
















No comments