डेढ़ सौ गाड़ियों के काफिले के साथ किसान महापंचायत में पहुंचेंगे अनंत सिंह ..
महापंचायत में जिलेभर से तकरीबन 50 हज़ार किसानों के शामिल होने की बात कहीं जा रही है. महापंचायत को लेकर पूरे जिले को बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है
- जिलेभर से 50 हजार किसान पहुंचेंगे किला मैदान.
- कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत,बैनर पोस्टर से पट गया है जिला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को आयोजित हो रही किसान महापंचायत को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, महापंचायत को लेकर किसानों में खासा उत्साह भी है. किसान इस महापंचायत को एक ऐसा मंच मान रहे हैं जहां से वह अपनी बातें सूबे तथा केंद्र की सरकार तक सीधे-सीधे पहुंचा सकेंगे. महापंचायत को लेकर पूरे जिले में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ-साथ जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं.
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मोकामा के निर्दलीय विधायक तथा कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी होने जा रहे अनंत सिंह भी महापंचायत में शामिल होंगे. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने फेसबुक के माध्यम से उनका स्वागत भी किया है. कहा यह भी जा रहा है कि अनंत सिंह 150 गाड़ियों के काफिले के साथ बक्सर पहुंच रहे हैं.
बता दें कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा किला मैदान में किसान महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत में जिलेभर से तकरीबन 50 हज़ार किसानों के शामिल होने की बात कहीं जा रही है. महापंचायत को लेकर पूरे जिले को बैनर- पोस्टरों से पाट दिया गया है.
गुरुवार को आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, विधानमंडल के नेता सदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज, समेत राज्य भर के तकरीबन 12 से 13 विधायक महापंचायत में जुट रहे हैं. वहीं मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के आने की भी चर्चा जोरों पर है. नगर में विभिन्न स्थानों पर अनंत सिंह के पोस्टर भी टांगे गए हैं. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जिले भर के किसानों को महापंचायत में आकर अपना दर्द बयान करने की बात कही है. उन्होंने लोगों को विभिन्न माध्यमों से आने का संदेश प्रेषित किया है यहां तक के विधायक ने स्वयं फोन कर के किसानों को आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा है कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता वह अब चैन से बैठने वाले नहीं है.
दूसरी तरफ किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. महापंचायत में जुटने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी खासी मुस्तैद है. महापंचायत को लेकर सुरक्षा के खासे इंतजाम भी किए गए हैं. कांग्रेस नेता स्नेहाशीष वर्धन ने बताया कि दिन में 12 बजे से महापंचायत की कार्यवाही शुरू हो जाएगी जो संध्या 5 बजे तक चलेगी.
Post a Comment