Header Ads

ट्रेन से कटकर ट्रैक मैन की मौत, पहुँचे डीआरएम, परिजनों को न्याय का दिलाया भरोसा ..

ट्रैक मैन इस दुर्घटना पर अपना विरोध जता रहे थे. उधर, पूरे मामले की जानकारी मिलते ही दानापुर के डीआरएम आरपी ठाकुर तत्काल बक्सर के लिए निकल गए

- ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर हो गयी मौत.

- साथियों ने दी श्रद्धांजलि, तिरंगे में लपेट कर दी गयी अंतिम विदाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पश्चिमी छोर पर डाउन लाइन पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई.मृत ट्रैक मैन बबन यादव (50 वर्ष) पिता स्व. बैजनाथ यादव ग्राम डुमरी थाना सिमरी का रहने वाला था. घटना करीब 12:30 बजे दिन की है.घटना की सूचना पर बक्सर पहुंचे डीआरएम ने गैंगमैन के परिजनों को सांत्वना दी.

बताया जा रहा है कि उस वक्त बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी. वहीं ट्रैकमैन ट्रैक पर काम कर रहा था, तभी पैसेंजर ट्रेन आ गई.  ट्रेन से कटने के चलते ट्रेकमैन का शरीर जांघ के पास से दो हिस्सों में बंट गया. हालांकि, प्लेटफॉर्म पर मौजूद  कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि  ट्रेन  के करीब आकर  हॉर्न देने के बावजूद ट्रैकमैन  अपनी जगह से नहीं हटा. लोगों का कहना था कि  सब कुछ ऐसे हुआ, मानो ट्रैकमैन में पहले से ही अपनी जान देने पर तुला हो.

 सूचना मिलते ही ट्रैक पर काम कर रहे एक दर्जन कर्मी घटनास्थल पहुंचकर विरोध जताने लगे. जिस कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन एक घंटे तक प्रभावित रहा. नाराज ट्रैक मैन इस दुर्घटना पर अपना विरोध जता रहे थे. उधर, पूरे मामले की जानकारी मिलते ही दानापुर के डीआरएम आरपी ठाकुर तत्काल बक्सर के लिए निकल गए. उन्होंने ट्रेन से ही पूरे मामले की जानकारी ली. डीआरएम को पहले तो डुमरांव आना था, लेकिन जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली कि ट्रैकमैन का शव पोस्टमार्टम के लिए बक्सर चला गया है तो उनका सैलून डुमरांव के बजाय बक्सर के लिए निकल गया. उन्होंने बक्सर पहुंच ट्रैकमैन के शव को करीब से देखा तथा परिजनों से बातचीत की. इस दौरान  स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार के साथ साथ ट्रैक मैन के साथी कर्मियों ने अपने साथी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ट्रैकमैन को  तिरंगे में लपेटकर अंतिम विदाई दी गई. डीआरएम ने भरोसा दिलाया कि मृतक ट्रैकमैन के साथ विभाग पूरा न्याय करेगा.
















No comments