सुरक्षित परिवेश बनाने के लिए पुलिस चलाएगी "ऑपरेशन लफुआ"
पुलिस के जवान बाजारों, चौक-चौराहों तथा सुनसान इलाकों में भी सादे कपड़ों में खड़े रहेंगे. वहीं उनको कवर करते हुए डीआईयू तथा टाइगर मोबाइल की टीम भी आस पास ही मौजूद रहेगी. साथ ही साथ पुलिस गश्ती दल भी ऑलवेज ऑन वाली स्थिति में मौजूद रहेगा
- तीन लेयरों में कार्य करेगी पुलिस की टीम.
- बेमतलब सड़क पर घूमने वाले युवाओं पर रहेगी खास नजर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच सुरक्षित माहौल बनाने के लिए पुलिस नई रणनीति के साथ उतर रही है. क्राइम कंट्रोल के लिए अपने विशेष अभियान के तहत बक्सर पुलिस "ऑपरेशन लफुआ" चलाने जा रही है. इसमें पुलिस के जवान बाजारों, चौक-चौराहों तथा सुनसान इलाकों में भी सादे कपड़ों में खड़े रहेंगे. वहीं उनको कवर करते हुए डीआईयू तथा टाइगर मोबाइल की टीम भी आस पास ही मौजूद रहेगी. साथ ही साथ पुलिस गश्ती दल भी ऑलवेज ऑन वाली स्थिति में मौजूद रहेगा.
पुलिस उपाधीक्षक संतीश कुमार ने बताया कि 24 घंटे तक चलने वाले इस अभियान में उन युवाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी जो बाजारों में बिना काम के घूमते रहते हैं. देखा जाता है कि कई युवा बाइकों पर भी सवार होकर फर्राटा लगाते रहते हैं. ऐसे युवाओं पकड़ कर थाने लाया जाएगा. पहले दिन उनका नाम पता नोट करने के साथ अभिभावक को बुलाकर उनके सुपुर्द किया जाएगा. लेकिन अगर बार-बार ऐसा देखा जाता है तो उनके विरुद्ध जुर्माना लगाने के साथ-साथ अन्य विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि बक्सर नगर, डुमराँव नगर के विभिन्न चौक - चौराहों के साथ जिले भर में यह अभियान चलाया जाएगा.
Post a Comment