8 सूत्री मांगों को लेकर वन विभाग के कर्मियों द्वारा जारी है आंदोलन ..
सभा का नेतृत्व प्रमंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का अधिकारियों द्वारा शोषण करना सुमार बन गया है. जब जी में आता है, इन्हें हटा दिया जाता है. और तो और इनका पेमेंट तक नहीं किया जाता है
- विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को किया प्रदर्शन.
- मानव श्रम अधिनियम के उल्लंघन की कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन व धरना अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया गया. इस दौरान बिहार राज्य वन एवं पर्यावरण विभाग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले जिला शाखा के सदस्यों ने ज्योति चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए वन विभाग के कार्यालय तक प्रदर्शन किये. उसके बाद कवलदह पार्क के पास आकर उक्त प्रदर्शन अनिश्चितकालीन धरना सभा में तब्दील हो गया. सभा का नेतृत्व प्रमंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का अधिकारियों द्वारा शोषण करना सुमार बन गया है. जब जी में आता है, इन्हें हटा दिया जाता है. और तो और इनका पेमेंट तक नहीं किया जाता है. जो खुलेआम मानव श्रम अधिनियक का उल्ल्घंन है. अधिकारियों का रौब यहीं तक सीमित नहीं रहता है. ये दो से ढाई हजार पौधों की रखवाली के लिए एक मजदूर रखते हैं. वहीं नियम कानून का बात करने पर मजदूरों काे फसाने की धमकी दी जाती है.
वक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कर्मचारी संगठन के प्रमंडल मंत्री सुरेंद्र सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इनकी मंशा केवल कार्य कराते रहने की है. अपने मांगों को लेकर कई कर्मियों ने पदाधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन उसके उपर कोई ध्यान नहीं दिया गया. विवशतावश उन्हें अनिश्चित कालीन धरना पर जाना पड़ा. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
Post a Comment