सवर्णों को आरक्षण केवल चुनावी स्टंट- डॉ सतेंद्र ओझा
उन्होंने बताया कि नोटबंदी से बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता जहां उन्होंने अपनी पार्टी के फंड को मजबूत करने के लिए जनता को मजबूर बना दिया इस दौरान एटीएम से पैसा निकासी के लिए लंबी कतारों में कई लोगों की मौत हुई
- कांग्रेस नेता ने सवर्णों के आरक्षण को बताया चुनावी स्टंट
- कहा, नोटबंदी के दौरान हुई दिक्कतों को नहीं भूले हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज बक्सर केंद्र सरकार द्वारा सवर्णों को दिए गए 10% आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता डॉ सतेंद्र ओझा ने केंद्र सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है इस बाबत मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा है कि केंद्र की सरकार पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में अपने करारी हार से बौखला गई है इस बौखलाहट में उसने मतदाताओं को रिझाने के लिए एक नया शिगूफा छोड़ा है हालांकि देश की जनता एवं श्रवण भी जानते हैं कि यह केवल चुनावी स्टंट है सभी को यह बात पता है कि अगर भूल बस दोबारा नरेंद्र मोदी सत्ता में आ गए तो वह अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि नोटबंदी से बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता जहां उन्होंने अपनी पार्टी के फंड को मजबूत करने के लिए जनता को मजबूर बना दिया इस दौरान एटीएम से पैसा निकासी के लिए लंबी कतारों में कई लोगों की मौत हुई. उन दिनों को लोग आज तक नहीं भूले हैं. डॉ ओझा ने कहा कि देश की जनता को ऐसी लुटेरी सरकार से सचेत रहने की आवश्यकता है.
Post a Comment