Header Ads

नशे से दूर जाने पर ही बनेगा अपराधमुक्त समाज - डीजीपी

सभी ने डीजीपी श्री पांडेय को हार्दिक बधाई दी और अपना अपना उद्गार व्यक्त किया. वहीं डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने सबका अभिवादन स्वीकार किया

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के साथ गांव में हुआ नागरिक अभिनंदन 

- मौके पर मौजूद रहे जिले के कई प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवी.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का इटाढ़ी थाना क्षेत्र के साथ गांव के वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग स्वागत करने और डीजीपी के बातों को सुनने के लिए मौजूद रहे. पुलिस नागरिक संगोष्ठी सह स्वागत समारोह में गांव के गणमान्य लोगों के साथ साथ बक्सर जिले के कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे. सभी ने डीजीपी श्री पांडेय को हार्दिक बधाई दी और अपना अपना उद्गार व्यक्त किया. वहीं डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने सबका अभिवादन स्वीकार किया.



         
पुलिस महानिदेशक ने भी पुलिस और पब्लिक के संबंधों पर बातचीत की और समाज को अपराध मुक्त और भयमुक्त बनाने को लेकर जनता से पुलिस को सहयोग करने की बात कही. पुलिस महानिदेशक ने लोगों से नशा से दूर रहने की अपील करते हुए  आग्रह किया की अपने साथ-साथ दूसरों को भी नशा से दूर रखने के लिए प्रेरित किया जाए. अगर हम नशा से दूर रहेंगे तो अपराध में भी कमी आएगी.
         

इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल त्रिवेदी, नंद कुमार तिवारी, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, कवि और साहित्यकार राज नारायण सिंह राज, भोला सिंह, गिट्टू तिवारी, अमित राय, कृष्णा शर्मा, राम नारायण सिंह ,बबन सिंह, राम सागर सिंह, वशिष्ठ पांडेय, अमित कुमार सिंह समेत सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे. जाने के क्रम में डीजीपी का इटाढ़ी बाज़ार में भव्य स्वागत किया गया.










No comments