Header Ads

सड़क सुरक्षा सप्ताह: बस चालकों को चश्मों का वितरण ..

परिवहन कार्यालय में नाज़िर के तौर पर कार्यरत देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लोग केवल 12 रुपये में 2 लाख तक की बीमा सुरक्षा पायी जा सकती है

-  परिवहन विभाग तथा एसजेवीएन के द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम

- पथ निर्माण विभाग ने भी बैनर लगा कर दी जानकारी.


जागरण संवाददाता, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. जिसमें परिवहन विभाग के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग तथा एसजेवीएन ने भी सहयोग किया. 

इस दौरान नगर के नया बस स्टैंड में बस चालकों की आंखों की जांच करते हुए उन्हें चश्मे का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन परिवहन विभाग तथा एसजेवीएन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. मौके पर तकरीबन 25 लोगों की आंखों  के जांच करते हुए उनको चश्मों का वितरण किया गया. मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुशील शिवम डॉ. पीसी प्रसाद परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक जितेंद्र कुमार तथा नाज़िर देवेंद्र कुमार के साथ-साथ एसजेवीएन के अधिकारी मौजूद थे. वहीं मौके पर पहुंच रहे लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई. परिवहन कार्यालय में नाज़िर के तौर पर कार्यरत देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लोग केवल 12 रुपये में 2 लाख तक की बीमा सुरक्षा पायी जा सकती है.

दूसरी तरफ पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नगर के मॉडल थाना एवं अंबेडकर चौक के समीप सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता से संबंधित बैनर लगाए गए. इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता राजनाथ सिंह ने बताया कि विभिन्न जगहों पर पूर्व में सुरक्षा संकेतों के बोर्ड लगाए गए हैं. आज दो प्रमुख चौराहों पर जागरूकता पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.










No comments