Header Ads

बाल-विवाह की जंजीरों में कैद होने से बच गई मासूम ..

इस विषय में पूछताछ करने पर लड़के के परिजनों ने बहानेबाजी करनी शुरू कर दी. जब उन्हें बताया गया कि बाल-विवाह करने पर उन्हें जेल भी हो सकती है. तब उन्होंने बहाना बनाते हुए बताया कि उन्हें लड़की की उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं थी

- 14 वर्ष की दुल्हन की 22 वर्ष के दूल्हे से हो रही थी शादी.

- परिजनों से लिया गया बाल विवाह नहीं करने का शपथ पत्र.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: लोगों की जागरूकता से एक बार फिर बक्सर के रामरेखा घाट पर बाल-विवाह की कोशिश नाकाम करते हुए एक मासूम की जिंदगी तबाह होने से बचा ली गयी. शुक्रवार को बक्सर पहुंचे डीजीपी जिस वक्त अतिथि गृह में लोगों से भेंट -मुलाकात कर रहे थे, ठीक उसी वक्त रामरेखा घाट से सूचना मिली की एक बाल विवाह किया जा रहा है. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत मौके पर मौजूद  प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की वह तत्काल सूचना पर कार्रवाई करें. जिसके बीडीओ सदल-बल मौके पर पहुंचे तथा विवाह को रुकवाया.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक धनसोई थाना क्षेत्र के निवासी राजेंद्र प्रसाद अपने 14 वर्षीय पुत्री की शादी कोरान सराय थाना क्षेत्र के मुगांव के निवासी अनिल कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार से करा रहे थे. शादी करने के लिए दोनों पक्ष के लोग रामरेखा घाट के विवाह मंडप में पहुँचे थे. तभी किसी ने एसडीएम को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद उनके निर्देश पर मौके पर पहुँचे बीडीओ ने तुरंत इस विवाह पर रोक लगा दी.

पत्रकारों द्वारा इस विषय में पूछताछ करने पर लड़के के परिजनों ने बहानेबाजी करनी शुरू कर दी. जब उन्हें बताया गया कि बाल-विवाह करने पर उन्हें जेल भी हो सकती है. तब उन्होंने बहाना बनाते हुए बताया कि उन्हें लड़की की उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लड़का तथा लड़की दोनों के परिजनों को हिदायत दी कि वह थाने में पहुंचकर लिखित रूप से एक शपथ पत्र दें कि वह बाल विवाह नहीं करेंगे जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

दूसरी तरफ बाल विवाह रोके जाने की सूचना मिलने पर दोनों पक्षों के पहुंचे लोग तथा मौके पर मौजूद अन्य व्यक्तियों के बीच हड़कंप तथा कानून का भय स्पष्ट देखा जा सकता था.










No comments