Header Ads

जेल में गांजा तथा मादक पदार्थ पहुंचाते दो गिरफ्तार ..

खाना देने के क्रम में उन्होंने खाने में छिपाकर मादक पदार्थ अंदर भेजने का प्रयास किया. लेकिन जेल के गेट पर मौजूद सिपाही उन्हें उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से तीन पुड़िया गाँजा तथा एक अन्य पुड़िया में रखा हुआ पदार्थ बरामद किया गया है

- खाने में छिपा कर थी मादक पदार्थ पहुंचाने की कोशिश.

- एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर भेजा गया जेल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में गांजे तथा अन्य मादक पदार्थ की पुड़िया पहुंचाते दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने किसी परिचित से मुलाकात करने जेल पहुंचे थे. जहां खाना देने के क्रम में उन्होंने खाने में छिपाकर मादक पदार्थ अंदर भेजने का प्रयास किया. लेकिन जेल के गेट पर मौजूद सिपाही उन्हें उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से तीन पुड़िया गाँजा तथा एक अन्य पुड़िया में रखा हुआ पदार्थ बरामद किया गया है.

इस बाबत नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जेल में पूर्व से बंद मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं के रहने वाले राजा बाबू, पिता-सुदर्शन सिंह नामक कैदी से मिलने के लिए नगर के बाबा नगर के निवासी शंकर ठाकुर, पिता-मुन्ना ठाकुर तथा विकास कुमार, पिता-स्वामीनाथ यादव पहुंचे थे। उन्होंने खाने में छिपाकर जेल में गांजे की खेप कोशिश की. हालांकि, गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस कोशिश को नाकाम करते हुए तीन पुड़िया में तकरीबन 15 ग्राम गांजा की बरामदगी की है. उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक के द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार आरोपितों को एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से गांजे के अतिरिक्त एक अन्य पुड़िया में रखा हुआ संभवत कोई अन्य मादक पदार्थ भी मिला है. जिसकी जांच करने के लिए लैबोरेट्री में भेजा जा रहा है.










No comments