केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की पहल पर मंगलवार से आयोजित होगा नेत्र चिकित्सा शिविर ..
इसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदो का ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 5 फरवरी से कृतपुरा स्थित राम जानकी मंदिर में मरीजों की भर्ती का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
- भंसाली ट्रस्ट मुंबई एवं जिला अंधापन निवारण समिति के सहयोग से लगाया जा रहा है शिविर.
- सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री करेंगे उद्घाटन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे की विशेष पहल पर जिला अस्पताल बक्सर में मेगा नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले में अपने तरह का प्रथम निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मंगलवार से हो रहा है. यह शिविर 11 फरवरी तक चलेगा. इसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुफ्त में किया जाएगा. साथ ही उत्तम और गुणवत्तापूर्ण लेंस चश्मा आदि का वितरण भी किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदो का ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
5 फरवरी से कृतपुरा स्थित राम जानकी मंदिर में मरीजों की भर्ती का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 6 फरवरी को कुशल अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. यह सिलसिला 11 फरवरी तक चलेगा.
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे 6 फरवरी को सदर अस्पताल में प्रथम निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मिल सके. इसके लिए बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ जरूरतमंदो का पंजीकरण किया जा रहा है. सांसद के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शिविर का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति 9825071961, 9546319805 पर संपर्क कर सकते हैं.
Post a Comment