Header Ads

आठ कैदियों को जेल से किया गया मुक्त ..

इस अनुशंसा के आलोक में बिहार सरकार के आदेशानुसार केंद्रीय कारागार से 2 तथा मुक्त कारागार से 6 कैदियों को रिहा किया गया है

- राज्य डंडादेश परिहार परिषद की बैठक में हुई थी अनुशंसा.
- केंद्रीय तथा मुक्त कारागार के कैदी हैं शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजदंड दंडादेश परिहार की बैठक में हुई अनुशंसा के आधार पर केंद्रीय कारा तथा मुक्त कारागार से कुल मिलाकर 8 कैदियों को रिहा किया गया है. रिहा होने वाले कैदियों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे वयोवृद्ध कैदी शीतल सिंह भी शामिल हैं, जो उम्र की अंतिम अवस्था में बेहद खराब स्वास्थ्य के बावजूद सजा भुगत रहे थे.

इस बाबत कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह की 28 तारीख को पटना स्थित राज्य दंडादेश परिहार परिषद की बैठक में 14 वर्षों तक का समय गुजारने वाले तथा परिहार समेत 20 वर्ष की सजा भुगत चुके कैदियों को छोड़े जाने की अनुशंसा परिषद द्वारा की गई थी. इस अनुशंसा के आलोक में बिहार सरकार के आदेशानुसार केंद्रीय कारागार से 2 तथा मुक्त कारागार से 6 कैदियों को रिहा किया गया है. उन्होंने बताया कि रिहा होने वाले कैदियों में केंद्रीय कारा से छपरा के रहने वाले हरदेव राय, पिता- रामजी राय तथा रोहतास जिले के निवासी शीतल सिंह, पिता- यदुनंदन सिंह के साथ साथ मुक्त कारागार से विद्या सिंह, पिता- नंदलाल सिंह, महेश सिंह, पिता- हरिहर सिंह, गोपाल जी सिंह, पिता-बांके सिंह, धनजी चमार, पिता-पितांबर चमार, अजय पर्वत, पिता- मकेश्वर पर्वत तथा प्रेमचंद कोईरी, पिता- सुग्रीव कोइरी भी शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दांडी यात्रा के दिन भी कैदियों को रिहा किया जाना है.










No comments