रेल चक्का जाम करने मामले में नामजद समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध एफआईआर ..
राजधानी एक्सप्रेस को रोक देने से पूरे मंडल में हड़कंप मच गया था. काफी समझाने-बुझाने के बाद रेल ट्रेक से प्रदर्शनकारियों के हटने के बाद परिचालन को दुरुस्त किया गया
- बिहार बंद के दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर रोकी थी राजधानी एक्सप्रेस.
- काफी मशक्कत के बाद हटाया जा सकता था पटरियों पर से जाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रालोसपा के आह्वान पर बिहार बंद के दौरान बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस रोके जाने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा नामजद समेत 100 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन करने के दौरान राजधानी एक्सप्रेस को रोक देने से पूरे मंडल में हड़कंप मच गया था. काफी समझाने-बुझाने के बाद रेल ट्रेक से प्रदर्शनकारियों के हटने के बाद परिचालन को दुरुस्त किया गया. बाद में वीडियो फुटेज तथा अन्य माध्यमों से प्रदर्शनकारियों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Post a Comment