व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच कल से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा ..
सभी परीक्षा केंद्रों पर तीन स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. हर एक परीक्षा केंद्र पर दो-दो पुलिस के पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान मौजूद रहेंगे जबकि, परीक्षा केंद्र पर गश्ती के लिए दो दंडाधिकारी लगाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है
- बक्सर में 18 तथा डुमराव में 7 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हो रहे 18524 परीक्षार्थी
- कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बनायी गयी है रणनीति.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बुधवार से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में होगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्यायय ने बताता कि इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरु होगी.
परीक्षा को लेकर बक्सर में केएनएस कॉलेज, एमवी कॉलेज, पीसी कॉलेज, एलबीटी कॉलेज, के टी लॉ कॉलेज, एमपी हाई स्कूल, राज्य संपोषित गर्ल्स हाई स्कूल, बीबी हाई स्कूल, इंदिरा हाई स्कूल, नेहरू स्मारक स्कूल, आर्दश मध्य विद्यालय नई बाजार, राजकीय बुनियादी विद्यालय, डाॅ. के के मंडल महिला कॉलेज, फाउंडेशन स्कूल, अपग्रेडेड हाई स्कूल कृतपुरा, सरस्वती विद्यामंदिर अहिरौली, बिहार पब्लिक स्कूल, संत मैरी हाई स्कूल, नया बाजार शामिल है. वहीं डुमरांव में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें राज हाई स्कूल प्लस टू डुमरांव,महारानी उषारानी गर्ल्स हाई स्कूल, सुमित्रा महिला महाविद्यालय, डी के कॉलेज, सीपीएसएस हाई स्कूल प्लस टू , मिडिल स्कूल महावीर चबुतरा डुमरांव शामिल है.
सभी परीक्षा केंद्रों पर तीन स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. हर एक परीक्षा केंद्र पर दो-दो पुलिस के पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान मौजूद रहेंगे जबकि, परीक्षा केंद्र पर गश्ती के लिए दो दंडाधिकारी लगाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. परीक्षार्थियों को नियत समय परीक्षा केंद्र पहुंचना है. विलंब से आने वाले किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा में मोबाइल व ऐसे अन्य कोई भी सामान ले जाना निषेध है जिससे कदाचार की संभावना बनेगी. दंडाधिकारीयों के साथ आयोजित बैठक के अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि गश्ती मजिस्ट्रेट बनाया को समय से परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाना तथा उत्तर पुस्तिका को निर्धारित जगह पर ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि बुधवार से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सिटिंग व्यवस्था मंगलवार को कर ली गई है. बुधवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित होगी.
शिक्षा विभाग ने इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सेंटरों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है ताकि परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्र को बनाया गया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बार 18524 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. साइंस, आर्ट्स कामर्स व वोकेशनल की होने वाली परीक्षा में जहां पुरुष परीक्षार्थी 10007 शामिल होंगे. वहीं 8517 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगी. बड़ी संख्या में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को लेकर परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया गया है. जिले में दोनों अनुमंडल को मिलाकर कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बक्सर अनुमंडल में 18 व डुमरांव में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस संबंध में डीएम राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदित केंद्रोंं की सूची को डीईओ द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को भेज दिया गया है.
Post a Comment