Header Ads

बिजली कंपनी के कार्य में बाधा पहुंचाने वाले दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..

इनके विरुद्ध आरोप है कि इन्होंने टुड़ीगंज रेलवे क्रॉसिंग से नोनियापुरा पेट्रोल पंप तक बिजली के तार खींचे जाने में अवरोध खड़ा किया है. जिसके चलते कार्य को ससमय पूरा नहीं किया जा सका.

- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में पहुंचाई गई कार्य में बाधा.
- ससमय कार्य पूरा करने में आया अवरोध.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिजली कंपनी के कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इनके विरुद्ध आरोप है कि इन्होंने टुड़ीगंज रेलवे क्रॉसिंग से नोनियापुरा पेट्रोल पंप तक बिजली के तार खींचे जाने में अवरोध खड़ा किया है. जिसके चलते कार्य को ससमय पूरा नहीं किया जा सका.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत सौंपे पर गए कार्य को कराने वाली कंपनी विंध्या टेलिलिंक्स लिमिटेड के द्वारा सोंवा गांव में निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उपकेंद्र का कार्य जोर शोर से चल रहा है, जहां कंपनी को डुमराँव जीएसएस से 33 केवी का विद्युत प्रवाह पहुंचाने का कार्य करना है.इसका कार्य 1 सप्ताह पहले ही खंभे गाड़ कर पूरा कर लिया गया है, लेकिन जब तार लगाने की बात सामने आई तो नामजद लोगों ने कार्य पर रोक लगा दिया तथा विवाद करने लगे. कर्मियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी आरोपी नहीं माने. जिसके चलते कार्य रोकना पड़ा. मामले को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता (परियोजना) राजीव रंजन के द्वारा नोनियापुरा गांव के रहने वाले मदन प्रसाद पिता-स्व. राम विलास प्रसाद और लक्ष्मण प्रसाद पिता स्वर्गीय परमेश्वर प्रसाद को नामजद किया गया है.










No comments