Header Ads

वीडियो: मित्रता निभाने बक्सर पहुंचे विदेशी मेहमान, मेहंदी, हल्दी तथा परंपराओं के हुए कायल ..

पेरू की रहने वाले लूसिया चावेज़ ने बताया कि उन्होंने शादी की प्रत्येक रस्म में अपनी भागीदारी निभाते हुए खूब एंजॉय किया. चाहे गंगा जल लाने की परंपरा हो अथवा हल्दी लगाने की रस्म सबको उन्होंने पूरे मनोयोग से निभाया. 
Watch Video: 

 - दोस्त की शादी में शामिल होने सात समंदर पार से पहुंचे हैं विदेशी मेहमान

 - हाथों में मेहंदी लगाकर इतराए, वैवाहिक रस्मों को मनोयोग से निभाया.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दोस्ती को निभाने में जितना हम भारतीय आगे रहते हैं उससे कहीं कम विदेशी भी नहीं होते. ऐसे ही दोस्ती की एक मिसाल नगर के पुराना थाना रोड में देखने को मिली जहां अपने भारतीय दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए उसके 12 विदेशी मित्र सात समंदर पार से बक्सर पहुंचे हैं. उन्होंने ना सिर्फ दोस्त की शादी में शिरकत की, बल्कि जमकर मस्ती करते हुए परंपराओं का भी निर्वहन किया. अलग-अलग देशों से आए हुए विदेशी मेहमान खुद को भारत तथा बक्सर की पवित्र भूमि पर पहुंचकर धन्य मान रहे हैं.

नगर के व्यवसायी पुत्र अमित की शादी में शामिल होने पहुँचे हैं विदेशी मेहमान:

नगर के पुराना थाना रोड चश्मे की दुकान चलाने वाले अरुण गुप्ता के पुत्र अमित गुप्ता ने धनबाद से माइनिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. बाद में कॉलेज के द्वारा स्कॉलरशिप दिए जाने पर वह उन्होंने वर्ष 2011 में आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया में दाखिला लिया, जहां वह मास्टर्स इन माइनिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिलवक़्त इसी विषय में शोध के विद्यार्थी हैं. स्वभाव से हंसमुख और मिलनसार अमित ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स से लेकर अपने दोस्तों के बीच में भी एक अलग पहचान बनाई है. इसी बीच उनके परिजनों ने उनकी शादी तय कर दी. शादी में अमित ने अपने मित्रों को बक्सर आने का निमंत्रण दिया. जिस पर उनके कई मित्रों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. जिसमें चाइना, अमेरिका, ब्राज़ील तथा कनाडा के तकरीबन एक दर्जन उनके मित्र तथा उनको पढ़ाने वाले प्रोफेसर भी पहुंचे हैं. प्रोफेसर तथा उनके कई मित्र तो सपत्नीक बक्सर पहुंचे हैं.

विदेशी मेहमानों को खूब भा रही है भारतीय परंपरा:

भारत में मेहमान बनकर पहुँचे कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बेरु क्लाइन तथा उनकी पत्नी मेरिन क्लाइन ने बताया कि भारत बहुत सारी संस्कृतियों का मेल है. जिन्हें देखकर हुए काफी इंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बक्सर पहली बार आए हैं, लेकिन यहां आकर सभी का इतना प्रेम मिल रहा है जैसे वह पहले से भी घनिष्ठ हो. उन्होंने कहा, कि यहां के लोग इतने मिलनसार हैं कि वह बार-बार बक्सर आना चाहेंगे.

निभाई परम्पराएं, हाथों में लगाई मेहंदी, हल्दी की रस्म को भी किया इंजॉय :

कनाडा के रहने वाले आरोन, उरुग्वे के सेंटिआगो सेलर तथा उनकी पत्नी फ्लोरेंसिया, उरुग्वे के ही नतालिया मार्टिनो, सिंगापुर के एंथोनी राहार्डजो, चीन के फ़िशर वांग तथा उनकी पत्नी ओलिविया गुओ, चीन के ही पिल्स ली तथा उनकी पत्नी बेकय ली, पेरू की रहने वाले लूसिया चावेज़ ने बताया कि उन्होंने शादी की प्रत्येक रस्म में अपनी भागीदारी निभाते हुए खूब एंजॉय किया. चाहे गंगा जल लाने की परंपरा हो अथवा हल्दी लगाने की रस्म सबको उन्होंने पूरे मनोयोग से निभाया. गंगाजल लाने गंगा घाट पर पहुंचे विदेशियों ने वहां भी पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. यही नहीं सभी को हाथों में लगने वाली मेहंदी इतनी भाई है कि पुरुष तथा महिला सभी ने हाथों में मेहंदी रचाई ली है. उन्होंने बताया कि वेलेंटाइन डे के दिन वह पटना के राजेंद्र नगर कॉलोनी में होने वाली शादी समारोह में भी शिरकत करेंगे तथा बारात में नाचते गाते हुए जाएंगे.










No comments