Header Ads

विद्यालय में लगा नेत्र जाँच शिविर ..

डुमरांव केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इस तरह छोटे-छोटे बच्चों के आंखों की जांच अन्य विद्यालयों में भी जारी रहेगी

- नेत्र जाँच तथा चश्मों का हुआ वितरण.

- अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा लगाया गया था निःशुल्क शिविर.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पूर्वी भारत के सबसे बड़े नेत्र अस्पताल अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के डुमरांव केंद्र के द्वारा स्माइलिंग किड्स स्कूल डुमरांव में बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 70 बच्चों के आंखों की जांच की गई तथा जिन जिन बच्चों की  आंखों में रोशनी की कमी या फिर किसी भी प्रकार की कमी पाई गई. उन्हें निशुल्क परामर्श और पावर वाले चश्मे दिए गए.इस दौरान स्माइलिंग किड्स स्कूल के निर्देशक अनुपम ओझा, प्रधानाध्यापक रामप्रकाश  चतुर्वेदी व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे.

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल डुमरांव केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इस तरह छोटे-छोटे बच्चों के आंखों की जांच अन्य विद्यालयों में भी जारी रहेगी.











No comments