Header Ads

विडियो: विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों ने की परीक्षा की तैयारी ..

मौके पर एक तरफ जहां छोटे बर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ वर्ग 6 से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक मॉडल्स का प्रदर्शन किया. 
-फाउंडेशन स्कूल के वार्षिकोत्सव पर विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का था आयोजन.

-  प्राचार्य ने बताया परीक्षा को लेकर अत्यधिक तनाव से बचेंगे बच्चे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी वीं वर्षगाँठ के अवसर पर लालगंज गुरुदास मठिया के समीप स्थित फाउंडेशन स्कूल में वार्षिकोत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.  समारोह में विद्यालय वर्ग 9 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर एक तरफ जहां छोटे बर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ वर्ग 6 से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक मॉडल्स का प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने अपने समूह के साथ विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान तथा कंप्यूटर विषय के पठित पाठों के आधार पर मॉडल बनाये तथा उन्हें विस्तारपूर्वक समझाया. वहीं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अभिभावकों के लिए यह एक अत्यंत ही हर्षित सुखद अनुभव रहा.
मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
देखें वीडियो:

मौके पर जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि विद्यालय की वार्षिक परीक्षा आगामी 28 फरवरी से प्रारंभ हो रही है, जिसमें सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने अपना सिलेबस पूरा कर लिया है. पढ़े हुए पाठों को दोहराने के लिए मॉडल्स बनाना एक बेहद ही रोचक तरीका है. जो बच्चों को भी पसंद आ रहा है. इसी बहाने वह अपने सिलेबस को भी पूरा कर ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के पहले इस प्रकार का उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक कार्यक्रम जहां बच्चों को बौद्धिक स्तर पर और मजबूती प्रदान करता है, वहीं परीक्षा की वजह से उन्हें विशेष तनाव भी नहीं लेना पड़ता है. श्री ओझा ने बताया कि विद्यालय लगातार इस प्रकार के अभ्यास एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व की प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मिस आशीर्वा, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, कामना श्रीवास्तव, अनुपमा पाठक, ए. के. ओझा, मनोज त्रिगुण, रामायण राय, राजीव कुमार पाठक तथा प्रबंधक मनोज चौबे की भूमिका सराहनीय रही.











No comments