केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे स्वास्थ्य महाकुंभ का उद्घाटन, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि ..
शिविर में जनरल फिजीशियन, हार्ट, कैंसर, गायनोकोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट यूरोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूरोलॉजिस्ट, सहित अधिकतर बीमारियों से संबंधित ख्याति प्राप्त डॉक्टर लोगों की जांच करेंगे
- देश दुनिया के 300 से अधिक डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी होंगे शामिल.
- 20 हज़ार से अधिक लोगों की विभिन्न बीमारियों से संबंधित करेंगे जांच.
- आयोजन को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने की बैठक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे की विशेष पहल पर 22 और 23 फरवरी को शहर के किला मैदान में स्वास्थ्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसके पहले दिन भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे. समापन के अवसर पर बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसमें देश दुनिया के नामचीन सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों से 300 से अधिक डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी 20 हज़ार से अधिक लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच करेंगे. गंभीर रूप से बीमार लोगों को आगे भी चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था की जाएगी.
आईटी जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश ने बताया कि दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ में बीमारी से बचाव और बेहतर स्वास्थ्य के रखरखाव के लिए भी जन जागरूकता अभियान के तहत आने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा. 22 फरवरी की शाम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें नामचीन कलाकार भाग लेंगे. 23 फरवरी को 3:00 बजे इसका समापन होगा. शिविर में जनरल फिजीशियन, हार्ट, कैंसर, गायनोकोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट यूरोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, न्यूरोलॉजिस्ट, सहित अधिकतर बीमारियों से संबंधित ख्याति प्राप्त डॉक्टर लोगों की जांच करेंगे.
ऑन द स्पॉट खून की जांच कर बनाया जाएगा हेल्थ कार्ड:
शिविर में आने वाले लोगों को हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा जिस पर उन का ब्लड ग्रुप अंकित होगा. उसे ऑन द स्पॉट बना कर दिया जाएगा. पैथोलॉजी डायग्नोसिस की भी सुविधा होगी.
बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक: अश्विनी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वास्थ्य महाकुंभ को लेकर निर्माण भवन नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महाकुंभ का मकसद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है. महाकुंभ में योगा आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर सहित अन्य प्राकृतिक संसाधनों का भी महाकुंभ में प्रदर्शित किया जाएगा जिससे लोगों में जागरूकता आए. भारत सरकार की नई स्वास्थ्य नीति सर्वे संतु निरामया पर आधारित है. महाकुंभ का भी उद्देश्य सभी को निरोगी बनाना है. सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हो इसके लिए यहाँ जागरूक किया जाएगा. शहीदों के नाम एक शाम में देश भक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ, नाट्य मंचन आयोजन भी होगा. महाकुंभ में टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल, विभिन्न एम्स, एशियन, अपोलो , बीएचयू, डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ सहित विभिन्न गैर सरकारी, सरकारी संस्थान एनजीओ स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे.![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiUrhqLv4W3H4b7ilyWnk8prItoNGzeHZG7xfq1uxqXHR3mAhA6DHqUl3pfMQrqU5B6yZJ9-F6YEMkUD-pkCeUFViykYnu0yptw5jSM0bCFjMHpVWp9pGcsNUbq9SoKYKPy5JJTL1W70h8/s1600/BannerMaker_16022019_212736.png)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiUrhqLv4W3H4b7ilyWnk8prItoNGzeHZG7xfq1uxqXHR3mAhA6DHqUl3pfMQrqU5B6yZJ9-F6YEMkUD-pkCeUFViykYnu0yptw5jSM0bCFjMHpVWp9pGcsNUbq9SoKYKPy5JJTL1W70h8/s1600/BannerMaker_16022019_212736.png)
Post a Comment