Header Ads

नगर में घूम रहे लोफरों के लिए शामत बने चीता कमांडो ..

लगभग पचास से अधिक बाइक चालकों को रोककर उनका चलान काटा गया. वहीं इसमें थोड़ी भी आनाकानी करनेवालों की जवानों ने जमकर धुलाई कर डाली

- फ्लैग मार्च के दौरान असामाजिक तत्वों की जमकर हुई धुलाई.

- आगे भी चलाए जाते रहेंगे अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में चीता कमांडो दस्ता आने के साथ ही असमाजिक तत्वों के बीच दहशत पैदा होने लगी है. डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में दस्ता पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर चुका है. इस दौरान रास्ते में मिलनेवाले तमाम लफंगों की दस्ते ने जमकर धुलाई भी की. जिससे असमाजिक तत्वों के बीच दहशत का माहौल कायम हो चुका है. दूसरी ओर इस कार्रवाई से नगरवासियों के बीच भारी प्रसन्नता है.

फ्लैग मार्च के दौरान यातायात प्रभारी अंगद सिंह भी अपनी टोली के साथ दस्ते में मौजूद थे. अपने विशेष वेश भूषा में लैस चीता कमांडो जिधर से भी गुजरते थे लोगों की आंखें बरबस ही थम जाती थी. नगरवासी भली भांति इस बात को जानते हैं कि शाम होते ही शहर की विभिन्न सड़कों पर लोफर किस्म के लड़कों का जगह-जगह जमावड़ा लगने लगता है. जो रास्ते से गुजर रही महिलाओं और युवतियों को देखकर कई दफा भद्दे कमेंट्स करने से बाज नहीं आते हैं. कमांडो दस्ते ने लगभग दो दर्जन से अधिक लोफर किस्म के लड़कों की जमकर पिटाई करते हुए उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया. जवानों का दस्ता जब सिंडिकेट चौक पहुंचा तो ट्रिपल राइड चलनेवाले बाइक चालकों की शामत आ गई. जहां लगभग पचास से अधिक बाइक चालकों को रोककर उनका चलान काटा गया. वहीं इसमें थोड़ी भी आनाकानी करनेवालों की जवानों ने जमकर धुलाई कर डाली. इतना ही नहीं जवानों ने कमर से नीचे जींस पहनने वालों के साथ ही हिरोपंथी दिखानेवालों को भी नहीं बख्शा और जमकर धुलाई करते भविष्य में ऐसे कपड़े नहीं पहनने की चेतावनी दी. चीता कमांडो द्वारा चलाए गए इस अभियान से एक तरफ असामाजिक तत्वों के बीच भारी दहशत का माहौल है. तो दूसरी ओर शहर के सभ्य नागरिकों के बीच पुलिस की इन गतिविधियों को देखकर भारी प्रसन्नता है. लोग यह कहते नजर आए कि यहां पुलिस के इसी कार्रवाई की जरूरत है. चीता कमांडो के आने से लोगों को अब अपराध मुक्त जिला होने की उम्मीद कायम होने लगी है. बताया जा रहा है कि अब नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेंगे.

- साभार: जागरण












No comments