Header Ads

जन सेवा कर मनाई गई स्वर्गीय रामसूरत राय की 12 वीं पुण्यतिथि ..

स्मृति ट्रस्ट के प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक स्व. राय गुप्तदान महादान में विश्वाश करते थे. जरूरतमंद लोगों को शिक्षा, चिकित्सा एवं लड़कियों की शादी मे मदद करना उनका प्रमुख सामाजिक कार्य था

- कुंभ में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम.

- जनसेवा को लक्ष्य बनाकर किया गया स्वर्गीय राय को नमन.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजसेवी स्व० राम सूरत राय की 12 वीं पुण्यतिथि पर कुंभ, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में  विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया. स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट, बक्सर के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत स्व.राय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी.

      स्मृति ट्रस्ट के प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक स्व. राय गुप्तदान महादान में विश्वाश करते थे. जरूरतमंद लोगों को शिक्षा, चिकित्सा एवं लड़कियों की शादी मे मदद करना उनका प्रमुख सामाजिक कार्य था. उनके आदर्शों से प्रेरित उनके शुभचिंतकों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रशंसा की.
कुंभ मे आयोजित कार्यक्रम भजन-कीर्तन एवं दरिद्रनारायण सेवा का अद्भुत संगम था.
दरिद्रनारायण सेवा के तहत जरूरतमंदों के बीच गर्म जैकेट, ऊलेन साल,साड़ी तथा अन्नदान वितरित किया गया.


ट्रस्ट के डा. एस.एन.दूबे तथा मिथिलेश ठाकुर, मिथिलेश राय, परशुराम राय के निवेदन पर इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. राय के पुत्र ऐप्टेक सह स्मृति कालेज के निदेशक डा. रमेश कुमार के नेतृत्व मे हुआ था.
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता शिवजी राय, नरेन्द्र जी,अखिलेश राय, संतोष खरवार, अमित जी, सुधीर दूबे, हेमशंकर शाह, इंद्रजीत जी, डा.उषा, प्रतिमा प्रधान, बबिता मिश्रा, ब्रजेश राय, देव कुमार, अजीत चौबे, मुकेश मिश्रा, रास बिहारी राय, रामा कांत यादव सहित कुल 42 लोगों ने कुंभ मे इस कल्याणकारी कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता से सफल बनाने का कार्य किया.










No comments