Header Ads

वीडियो: बिहार बंद को लेकर अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर उतरे समर्थक, राजधानी समेत विभिन्न गाड़ियों को रोका ..

शिक्षा में सुधार को लेकर पटना में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में उपेंद्र कुशवाहा घायल हो गए थे. जिसको लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी तथा अन्य दलों द्वारा आज बिहार बंद की घोषणा की गई है. 

- 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रही गाड़ियां.
- रेलवे प्रबंधन तथा सुरक्षा बलों की सूझबूझ से हटाया गया जाम.
देखिये वीडियो:
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर हुए लाठीचार्ज के बाद किए गए बिहार बंद के आह्वान पर रालोसपा तथा लोजद के साथ बंद समर्थक दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप तकरीबन 1 घंटे तक रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया. रेलवे ट्रैक जाम हो जाने के कारण विभिन्न गाड़ियों को जहां-तहां रोकना पड़ा, जिसके चलते अप तथा डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया. जाम की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तथा सुरक्षा बल स्टेशन की तरफ दौड़े. बंद समर्थक परियों पर बेतरतीब खड़े हुए थे. काफी मशक्कत के बाद 3:15 से 4:25 तक चले जाम को हटाया जा सका. पहली गाड़ी के रूप में राजधानी एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. 

बता दें कि शिक्षा में सुधार को लेकर पटना में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में उपेंद्र कुशवाहा घायल हो गए थे. जिसको लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी तथा अन्य दलों द्वारा आज बिहार बंद की घोषणा की गई है. प्रशासन भी  इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा वरीय अधिकारी खुद ही स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक सड़कों पर किसी प्रकार के जाम अथवा किसी अराजक स्थिति की सूचना नहीं मिली है.










No comments