Header Ads

उपन्यास संकलन त्रिवेणी का हुआ लोकार्पण ..

उन्होंने बताया कि जनवादी उपन्यास "करेजा के कांट" के साथ ही भोजपुरी के प्रथम पौराणिक उपन्यास "परशुराम" और यथार्थवादी उपन्यास डहकत पुरवईया के तीन अलग-अलग साहित्यिक जल प्रवाह का संगम स्थल त्रिवेणी की विशेषता है

- श्री चंद मंदिर में आयोजित था कार्यक्रम.

- मौजूद रहे साहित्यकार तथा कई सुधी जन.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी साहित्य मंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपन्यास संकलन त्रिवेणी का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम स्थानीय श्री चंद्र मंदिर पर अपराह्न 11:30 बजे से अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने बताया कि डॉक्टर अरुण मोहन भारवि के द्वारा तीन श्रेष्ठ भोजपुरी  उपन्यासों का साझा संकलन त्रिवेणी है. उन्होंने बताया कि जनवादी उपन्यास "करेजा के कांट" के साथ ही भोजपुरी के प्रथम पौराणिक उपन्यास "परशुराम" और यथार्थवादी उपन्यास डहकत पुरवईया के तीन अलग-अलग साहित्यिक जल प्रवाह का संगम स्थल त्रिवेणी की विशेषता है.

 उन्होंने बताया कि करेटा के कांट वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भोजपुरी कार्यक्रम में भी शामिल है. कार्यक्रम में मुख्य बीज वक्तव्य जितेंद्र कुमार ने दिया. जबकि, मुख्य वक्ता के रूप में देवों के देव महादेव टीवी सीरियल के लेखक निलय उपाध्याय, डॉ विष्णु दत्त तिवारी, गजलगो कुमार नयन सहित कई सुधी जन शामिल रहे.  

कार्यक्रम में अरुण मोहन भारवि, अमरेंद्र दुबे, मन्नू प्रसाद, रामाकांत तिवारी, गणेश प्रसाद, अनिल चौबे, कामरान खान, राजेश महाराज, कमलेश पाठक, दिनेश राम उपस्थित रहे.










No comments