Header Ads

मां शारदे की प्रतिमा विसर्जन का पूजन संपन्न कल होगा विसर्जन ..

सरस्वती पूजा के दौरान पूरी रेलवे कॉलोनी का माहौल भक्तिमय हो जाता है. उन्होंने कहा कि ज्ञान की देवी मां शारदे अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखें यही कामना उनसे हर भक्त कर रहा है


- उत्तरी रेलवे कॉलोनी में मां सरस्वती पूजन का हुआ है आयोजन.

- माता के भक्तों के बीच प्रसाद वितरण के साथ माँगा विद्या का आशीर्वाद.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तरी रेलवे कॉलोनी बक्सर स्थित भव्य पंडाल में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा रेलवे कॉलोनी के नवयुवकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन- अर्चन करा कर स्थापित की गई.

रविवार को मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी. उत्तरी रेलवे कॉलोनी  नवयुवक संघ वार्ड संख्या 10  पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा सोमवार को प्रसाद वितरण कार्यक्रम सह मैत्री भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

 कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे. सरस्वती पूजा के दौरान पूरी रेलवे कॉलोनी का माहौल भक्तिमय हो जाता है. उन्होंने कहा कि ज्ञान की देवी मां शारदे अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखें यही कामना उनसे हर भक्त कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान पूजा समिति के सचिव कोषाध्यक्ष एवं सभी सदस्य जिनमें अरविंद भाटिया, रोहित राय, रवि ओझा, रोहित, रिंकू कुमार, दीपक कुमार, टिंकू कुमार, राजू कुमार, अर्जुन कुमार,अरुण कुमार, रोहित ओझा, इंद्र कांत तिवारी, अकाश कुमार, पिंटू जी, राजेश कुमार, छोटू उर्फ बबुआ, चंदन जितेश दुबे,धर्मेंद्र कुमार  समेत अन्य लोग मौजूद रहे.










No comments