Header Ads

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: ट्रेन से गिरकर युवक घायल ..

अक्सर लोग ट्रेन की गेट ट्रेन से उतरने के लिए लगाई गयी सीढ़ियों के पायदान पर पैर रखकर या लटक कर यात्रा करते हैं. इस तरह से यात्रा करना जानलेवा साबित तो हो ही सकता है और यह दंडनीय अपराध भी है

- बक्सर रेलवे स्टेशन पर हुई घटना.

- सदर अस्पताल में घायल का कराया गया इलाज.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जी हां अगर आप  रेल में यात्रा कर रहे हैं तो  सावधान हो जाएं. यदि  जरा सी भी चूक हुई तो आप  अपनी जान से हांथ धो सकते हैं या बुरी तरह से जख्मी हो सकते हैं.

अक्सर लोग ट्रेन की गेट ट्रेन से उतरने के लिए लगाई गयी सीढ़ियों के पायदान पर पैर रखकर या लटक कर यात्रा करते हैं. इस तरह से यात्रा करना जानलेवा साबित तो हो ही सकता है और यह दंडनीय अपराध भी है.

ऐसा ही एक घटना में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली जब अप श्रमजीवी एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में एक युवक का पैर फिसल जाने की वजह से वह गिरकर मामूली रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का नाम सुनील यादव (22 वर्ष), पिता- रमेश यादव, जो कि उत्तर प्रदेश के बालियां जिले के नरही थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर का रहने वाला बताया जा रहा था.

उक्त घायल युवक को राजकीय रेल पुलिस बक्सर पोस्ट के पुलिस बल द्वारा घायल अवस्था में ट्रैक से उठाकर जीआरपी पोस्ट पर लाया गया. जहां से थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के दिशानिर्देश में बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया.

- इन्द्रकांत तिवारी की रिपोर्ट










No comments