दरवाजा खुला छोड़ कर सोना पड़ा महंगा, एक ही रात में दो घरों से बाइक समेत हजारों रुपयों की चोरी ..
सोमवार की सुबह जब वह जागे तो बाइक दरवाजे से गायब थी वहीं घर के अंदर का बक्सा टूटा हुआ था जिसमें से नकदी 20 हज़ार रुपये चोरी कर लिए
- सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार पंचायत का है मामला
- भूलवश घर का दरवाजा खुला छोड़ सो गए थे गृह स्वामी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिहार पंचायत के नगपुरा बड़का गांव (दक्षिण टोला)में अज्ञात चोरों द्वारा रविवार की रात्रि नकदी समेत बाइक चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
बताया जाता है कि स्थानीय निवासी नागेंद्र कुमार मिश्रा, पिता- स्वर्गीय काशीनाथ मिश्रा अपने गांव पहुंचे और भूलवश अपनी ब्लू कलर की हीरो आई स्मार्ट बाइक नंबर बीआर 44-2597 में चाबी लगे ही घर के दरवाजे पर खड़ी कर घर के अंदर प्रवेश कर सो गए. संयोगवश दरवाजा भी खुला ही रह गया. सोमवार की सुबह जब वह जागे तो बाइक दरवाजे से गायब थी वहीं घर के अंदर का बक्सा टूटा हुआ था जिसमें से नकदी 20 हज़ार रुपये चोरी कर लिए. वहीं उनके पड़ोसी मनोज मिश्रा के घर से भी चोरों ने 10 हज़ार की नगदी चोरी कर ली है. मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट.
Post a Comment