Header Ads

महावीरी पूजा को लेकर अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक ..

रात 10 बजे के बाद अगर जूलूस नगर में भ्रमण कर रहा हो तो उस वक्त स्पीकर बंद कर दिए जाएंगे. वहीं राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार से संबंधित बैनर, झंडा अथवा पोस्टर भी नहीं लगाया जाना है

- आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने के दिए निर्देश.

- डीजे पर है पूर्ण प्रतिबंध, रात दस बजे के बाद नहीं बजेंगे स्पीकर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडल क्षेत्र में महावीरी पूजा को लेकर रविवार को एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा एसडीपीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तर पर सभी 28 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने उपस्थित लोगों से शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में महावीरी पूजा मनाए जाने को लेकर सुझाव मांगे तथा उनसे अनुरोध भी किया. साथ ही साथ पदाधिकारियों से थाना तथा प्रखंड स्तर पर महावीरी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का दिशा निर्देश दिया.

इस दौरान एसडीएम ने बताया पूरे शहरी क्षेत्र में सभी जगहों पर एक-एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं शहरी क्षेत्र में सभी जगहों मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती करने के दिशा निर्देश जारी किये. उन्होंने बताया कि जूलूस के दौरान हथियारों का प्रदर्शन नहीं करना है. वहीं, जूलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. रात 10 बजे के बाद अगर जूलूस नगर में भ्रमण कर रहा हो तो उस वक्त स्पीकर बंद कर दिए जाएंगे. वहीं राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार से संबंधित बैनर, झंडा अथवा पोस्टर भी नहीं लगाया जाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस के जूलूस नहीं निकाले जाएंगे वहीं जिन अखाड़ों को जूलूस नहीं निकालना है उन्हें भी लाइसेंस लेना होगा.

एसडीपीओ ने नगर थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में लगातार वाहन जांच व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान सभी सदर बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह के अलावे रेडक्रॉस के दिनेश जायसवाल, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, अरविंद सिंह,  समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.















No comments