Header Ads

ठेले पर रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरातफरी ..

 गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से ठेला धू-धू कर जलने लगा. जबकि ठेले के समीप खड़ा ठेला चालक किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल हो सका

- नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के समीप हुआ हादसा.

- घरेलू गैस सिलेंडर के प्रयोग पर ठेला चालक के विरुद्ध होगी कारवाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के समीप रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक ठेले पर रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से ठेला धू-धू कर जलने लगा. जबकि ठेले के समीप खड़ा ठेला चालक किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल हो सका. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के बुधनपुरवा का रहने वाला एक ठेला चालक चौमिन बेचने का कार्य किया करता है.

वह सिंडिकेट के समीप ठेला लगाकर चौमिन बेचा करता है. रविवार की दोपहर 1:30 बजे ठेला लगाकर अपना कार्य कर रहा था, उसी वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. देखते ही देखते आग ने ठेले को अपनी चपेट में ले लिया. इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी को फोन किया, जिसके बाद उनके निर्देश पर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसी बीच फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गया जिससे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि ठेले पर घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था, जो की पूरी तरह से अवैध है. ऐसे में ठेला चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.















No comments