Header Ads

जीयर स्वामी ने विद्यालय प्रबंधन को दिया आशीर्वाद ..

विद्यालय के निदेशक एवं संचालक तथा सभी शिक्षकों के मौजूदगी में प्रत्येक वर्ग में जाकर विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा  एवं संबंधित उपकरणों की जानकारी प्राप्त की

- उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल हो सके थे स्वामी जी.

- बच्चों को दी जाने सुविधाओं के लिए उपकरणों का किया निरीक्षण.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर के गोलंबर जासो रोड स्थित रेडवुड ग्लोबल स्कूल का निरीक्षण करने जीयर स्वामी जी  महाराज आज विद्यालय परिसर मे पहुंचे.  जहां पूजा पाठ करके  विद्यालय परिवार को  उन्होंने अपना आशीर्वाद  दिया. विद्यालय के निदेशक एवं संचालक तथा सभी शिक्षकों के मौजूदगी में प्रत्येक वर्ग में जाकर विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा एवं संबंधित उपकरणों की जानकारी प्राप्त की. विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था एवं शिक्षा से संबंधित उपकरणों को देख कर वे काफी प्रसन्न नजर आए. 

विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया विद्यालय के उद्घाटन समारोह में भी जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन होने वाला था, परंतु किसी कारणवश स्वामी जी महाराज उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके थे तथा बाद में उनका आज आगमन निर्धारित था.

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलकर सफल  हो जाना हीं असल गुरु दक्षिणा होती है.  अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को सदैव सम्मान देना चाहिए.

कार्यक्रम में संस्थापक शिव भजन सिंह, चेयरमैन सह डायरेक्टर कुंदन सिंह, वाइस डायरेक्टर दीपक पाठक, राकेश तिवारी, सुमंत सिंह, तथा शिक्षकों में भारती, रवि सिंह, सुधीर कुमार, मारिना, प्रिसिका, दीपेन थापा, विजेता तुसुपा समेत विद्यालय के सभी कर्मी मौजूद रहे.











No comments