रंगोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीएम-एसपी का संयुक्त आदेश जारी ..
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह के अनहोनी की आशंका होने पर अपने वरीय पदाधिकारी को अविलंब सूचना देने की हिदायत दी गई तथा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बगैर अनुमति के नहीं करने की बात भी डीएम ने कही.
Add caption |
- जिलाधिकारी ने की शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील.
- अफवाह फैलाने एवं अश्लील गीत बजाने पर होगी कार्रवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक बक्सर संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. मंगलवार को डीआरसीसी भवन में जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन मे कहा कि होली पर्व के अवसर पर जिला में शांति एवं सौहार्द का माहौल बनाए रखने में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका है. सबों को समय पर अपने चिन्हित स्थलों पर मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश दिया गया है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह के अनहोनी की आशंका होने पर अपने वरीय पदाधिकारी को अविलंब सूचना देने की हिदायत दी गई तथा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बगैर अनुमति के नहीं करने की बात भी डीएम ने कही. नगर परिषद क्षेत्र बक्सर एवं डुमरांव में ड्रॉप गेट बना कर वाहनों की जाँच करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकना होगा. अश्लील गीत बजाने वालों पर कानून की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करने को भी कहा गया. वहीं कर्तव्य स्थल पर पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल का प्रत्येक दो 2 घंटे पर उपस्थिति की जांच की जाएगी. सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात एसपी द्वारा कही गयी.
होली पर्व के अवसर पर पूरे जिला में कुल 145 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. 12 सेक्टर दंडाधिकारी, 4 जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थलों पर की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष 06183 223 333 पर कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में कोषागार पदाधिकारी रहेंगे. वहीं सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल परिसर बक्सर एवं डुमराव में रहेगी. ताकि आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाई जा सके. विधि-व्यवस्था के संपूर्ण वरीय प्रभार में चंद्रशेखर झा अपर समाहर्ता बक्सर एवं अरुण कुमार गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहेंगे.
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर व डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर व डुमराँव, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Post a Comment