Header Ads

कार्य के अनुरूप वेतन नहीं मिलने के कारण केवल आठ घण्टे कार्य करेंगे एम्बुलेंस चालक ..

उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करें. ताकि एंबुलेंस सेवा में लगे कर्मियों को न्याय मिल सके एवं सेवा भी आबाध गति से चलती रहे

- जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दी जानकारी

- 25 मार्च से करेंगे केवल 8 घंटे कार्य.




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य कर्मचारी संघ के 102, 108, 1099 एंबुलेंस कर्मचारी संघ द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 12 घंटे के बदले 8 घंटे ही कार्य करने की बात कही गयी है. अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि 2017 से अब तक एंबुलेंस कर्मचारियों से 12 घंटे का कार्य करवाया जाता रहा है, लेकिन वेतन सिर्फ 8 घंटे का ही दिया जा रहा है. ऐसे में बिहार राज्य कर्मचारी संघ के निर्णय के अनुसार सभी एंबुलेंस कर्मी केवल 8 घंटे की ड्यूटी देंगे. इससे उत्पन्न स्थिति की सारी जवाबदेही सेवा प्रदाता कंपनी की होगी. उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करें. ताकि एंबुलेंस सेवा में लगे कर्मियों को न्याय मिल सके एवं सेवा भी आबाध गति से चलती रहे.














No comments