नगर तथा औद्योगिक थाने में पब्लिक पुलिस मैत्री की दिखी मिसाल, डीएसपी ने लोगों पर बरसाए फूल ..
होली पर्व शांत वातावरण मे आपसी सौहार्द के साथ सभी लोग मनाए. पुलिस आप सभी की सेवा में पूरे सम्मान के साथ खड़ी है. पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था को भंग करने वाले एवं असामाजिक तत्वों शराबियों एवं उच्चकों, चोरी-छिनैती करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी
- होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
- शामिल हुए जनप्रतिनिधि समाज सेवी व गणमान्य.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आगामी होली पर्व को लेकर नगर तथा औद्योगिक थाने में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नगर थाने में आयोजित होली मिलन समारोह में डीएसपी सतीश कुमार तथा नगर थाना अध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक में शामिल लोगों के साथ फूलों की होली खेली. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए. दूसरी तरफ औद्योगिक थाने में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में भी शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में शामिल बुद्धिजीवी वर्ग व सामाजिक कार्यकर्ता एवं सभी प्रखंड के मुखिया तथा गणमान्य लोगो को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने कहा कि होली पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है और विधि व्यवस्था को कायम रखने में सभी बुद्धिजीवियों से सहयोग करने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि होली पर्व शांत वातावरण मे आपसी सौहार्द के साथ सभी लोग मनाए. पुलिस आप सभी की सेवा में पूरे सम्मान के साथ खड़ी है. पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था को भंग करने वाले एवं असामाजिक तत्वों शराबियों एवं उच्चकों, चोरी-छिनैती करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी. आम जनता से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोगों को देखते ही पुलिस को सूचना दें या संदिग्ध अवस्था में किसी भी सामान के कहीं पड़े होने पर पुलिस को अविलंब सूचना दें.
मौके पर उपस्थित लोगों में जासो पंचायत के मुखिया, बरुना पंचायत के मुखिया, सोनवर्षा पंचायत के मुखिया समेत अन्य प्रखंडों के मुखिया एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Post a Comment