Header Ads

नामांकन में दो दिग्गज प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन, अब तक उतरे कुल 14 योद्धा ..

पहला नामांकन अरविन्द कुमार पांडेय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दर्ज कराया. तत्पश्चात, महागठबंधन के अंतर्गत राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने अपना नामांकन दर्ज कराया. तीसरे नंबर पर एनडीए के प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी कुमार चौबे ने नामांकन किया तो चौथे प्रत्याशी के रूप में हिन्दुस्तान विकास दल से ताफीर हुसैन ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.


- अपने अपने दावों के बीच ज्यादा भीड़ जुटाने की होती रही चर्चा
- अश्विनी चौबे एवं जगदानंद सिंह के नामांकन में उमड़ी समर्थकों की भीड़


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर लोकसभा के दो दिग्गज प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने से पूर्व जहां उन्होंने रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया वहीं जनसभा में दिग्गज राज नेताओं का जमावड़ा रहा. एनडीए के अश्विनी कुमार चौबे एवं महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. नामांकन से पूर्व एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों ने रोड-शो का आयोजन किया. इस दिन इन दोनों महारथियों के अलावा दो और उम्मीदवारों ने नामजगदी का पर्चा दाखिल किया. इस तरह अब तक 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज करा दिया, जिसमें पिछले तीन दिनों में एक दर्जन उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में खम ठोका है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नामांकन के पांचवें दिन पहला नामांकन अरविन्द कुमार पांडेय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दर्ज कराया. तत्पश्चात, महागठबंधन के अंतर्गत राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने अपना नामांकन दर्ज कराया. तीसरे नंबर पर एनडीए के प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी कुमार चौबे ने नामांकन किया तो चौथे प्रत्याशी के रूप में हिन्दुस्तान विकास दल से ताफीर हुसैन ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इन सभी का आवेदन जांच में सही पाए जाने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह द्वारा इनका नामांकन दर्ज कर लिया गया. इस दिन चूंकि, चुनावी अखाड़े के दो महत्वपूर्ण उम्मीदवारों ने नामांकन किया ऐसे में अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को समाहरणालय पर गहमागहमी अधिक रही. निर्धारित स्थलों पर डयूटी में जुटे अधिकारी और सुरक्षाकर्मी अपने-अपने जगह पर मुस्तैद नजर आए. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हर प्वाइंट पर पुलिस कर्मी जांच के लिए अलर्ट थे. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अब तक कुल 14 उम्मीदवारों ने लड़ाई के मैदान में खम ठोक दिया है. इधर, शुक्रवार और गुरुवार को दो और नामांकन फॉर्मों की बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों दिन क्रमश: एक-एक नाम निर्देशन पत्र की खरीद की गई है.

नामांकन को बचा एक दिन और 

अब नामांकन को एक दिन और शेष रहा गया है. शनिवार को बैंक में चतुर्थ शनिवारीय अवकाश रहने के कारण नामांकन का कार्य नहीं हो सकेगा. जबकि, रविवार को भी अवकाश के कारण यह प्रक्रिया बंद रहेगी. इस तरह अंतिम दिन 29 अप्रैल सोमवार का ही दिन बच रहा है. अब देखना है अंतिम दिन कितने और उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में दम भरने के लिए नामांकन दाखिल कराते हैं.
















No comments